whatsapp-new-update-messages-auto-deletes-after-90-days
नई दिल्ली:आपमें से कई लोगों के कभी न कभी अपने फोन के हैंग(phone hang) होने की समस्या से दो-चार होना ही पड़ा होगा। अगर इसे यूनिवर्सल प्रॉब्लम कहें तो अतिश्योक्ति न होगी।
इस परेशानी को लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने भी समझा है। तभी तो हमेशा की तरह व्हाट्सएप एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट (whatsapp new update) लेकर आया है,जिसके तहत एक नए फीचर को लाने की तैयारी कंपनी ने कर ली है।
Whatsapp हमेशा अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने पर काम करता रहता है।
व्हाट्सएप के नए फीचर अपडेट(Whatsapp new feature) सभी यूजर्स के बहुत काम आते है और इस बार कंपनी उस नए फीचर पर वर्क कर रही है जिसकी लंबे समय से सभी को तलाश थी।
दरअसल, व्हाट्सएप (WhatsApp) के नए फीचर के कारण आपका फोन अब कभी हैंग नहीं होगा,चूंकि आपके व्हाट्सएप मैसेजेस 90 दिन बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाया (whatsapp-new-update-messages-auto-deletes-after-90-days)करेंगे।
नतीजा आपके फोन का स्टोरेज कभी फुल नहीं हो सकेगा और न ही फोन हैंग हो सकेगा।
खाली रहेगी स्टोरेज चूंकि सभी व्हाट्सएप मैसेज होंगे खुद से डिलीट
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अब एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है,जिसके तहत यूजर्स के सभी व्हाट्सएप मैसेज 90 दिनों के बाद खुद ही डिलीट(whatsapp-new-update- messages-auto-deletes-after-90-days)हो जाएंगे।
फेसबुक अधिकृत व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के बारे में प्राप्त रिपोर्ट की मानें तो, अब whatsapp यूजर्स को अपने फोन की फुल स्टोरेज के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल,बार-बार के मैसेजेस और मीडिया फाइल्स के कारण फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है और नतीजा फोन हैंग होने लगता है।
लेकिन अब आपके व्हाट्सएप मैसेज महज एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
आपका फोन नहीं होगा कभी हैंग!
जिन फोन की मैमोरी कम होती है या व्हाट्सएप चलाने पर स्टोरेज जल्दी फुल हो जाती है,उनके हैंग होने की शिकायत बनी रहती है।
किंतु व्हाट्सएप के नए फीचर से अब आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा,चूंकि ऑटो डिलीट होने से आपके फोन की स्टोरेज खाली हो (whatsapp-new-update-messages-auto-deletes-after-90-days)जाएगी।
आपका निर्णय 24 घंटे या 90 दिन?
व्हाट्सएप के नए फीचर्स(whatsapp new feature) की जानकारी लीक करने वाली वेबसाइट वेबीटाइनफो की रिपोर्ट के अनुसार,जो स्क्रीनशॉट शेयर किए गए है,उनमें एक नया मेनू नजर आ रहा है,जोकि यूजर्स को उनके ‘गायब मैसेज’ को कस्टमाइज (customized) करने की सुविधा देता है।
इसके अनुसार, आप अपने मैसेज के डिलीट होने की टाइम पीरियड 7 दिन, 24 घंटे, 90 दिन या सुविधा को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प ऑप्शन उपलब्ध कराता(whatsapp-messages-auto-deletes-after-90-days है।
दूसरे शब्दों में कहें तो कमांड आपके हाथ है कि आप अपने फोन के मैसेज को कब तक देखना चाहते है।
यह फीचर व्हाट्सएप कब करेगा रोलआउट
वैसे फिलहाल यह नया फीचर बीटा फेज में है और इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा।
अभी महज एंड्रॉयड पर मौजूद
अभी फिलहाल व्हाट्सएप का लेटेस्ट बीटा बिल्ड (Beta Build) 90 दिनों बाद गायब होने के मैसेज की सर्विस देता है,जिसमें यह जोड़ा गया है कि तकरीबन 3 महीने बाद मैसेज भी डिलीट हो जाएंगे।
व्हाट्सएप का यह लेटेस्ट फीचर फिलहाल बीटा बिल्ड वर्जन 2.21.17.16 में उपलब्ध है, जो एंड्रॉयड पर चलता है।
whatsapp-new-update-messages-auto-deletes-after-90-days