WhatsApp View Once फीचर है जादू,Photos,Videos देखने के बाद खुद होंगे गायब

व्हाट्सएप व्यू वंस फीचर के कारण मैसेज प्राप्त करने वाला उस मीडिया फाइल को बस एक ही बार देख सकेगा और फिर वो मीडिया फाइल खुद से गायब हो जाएगी।

व्हाट्सएप व्यू वंस फीचर

Whatsapp-new-update-view-once-feature-disappeared-images-videos 

नई दिल्ली:WhatsApp के कंप्टीशन में भले ही टेलीग्राम और न जाने कितने ही एप्स आ गए हो,लेकिन व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नए अपडेट(whatsapp new update) लाता ही रहता है।

इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप लाया है व्यू वंस (View Once)फीचर।

फेसबुक अधिकृत व्हाट्सएप(WhatsApp)का नया फीचर किसी जादू से कम नहीं।

चूंकि WhatsApp view once feature की हेल्प से फोटोज और वीडियोज सीन होने के बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे।

जी हां, व्हाट्सएप का नया फीचर(WhatsApp new feature) बहुत लाजवाब है।

व्हाट्सएप व्यू वंस फीचर के कारण मैसेज प्राप्त करने वाला उस मीडिया फाइल को बस एक ही बार देख सकेगा और फिर वो मीडिया फाइल खुद से गायब हो जाएगी।

यह व्हाट्सएप को disappearing messages फीचर की ही तरह है,बस फर्क इतना है कि इसमें भेजा गया मैसेज गायब होने का कोई समय नहीं है।

एक बार सीन हो जाने के बाद भेजा गया फोटो या वीडियो ऑटोमेटिकली गायब हो (Whatsapp-new-update-view-once-feature-disappeared-images-videos)जाएगा।

Facebook के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अभी हाल में ही इस फीचर का एलान किया था।

 

 

जानें व्हाट्सएप व्यू वंस फीचर कैसे करेगा काम?

Whatsapp-new-update-view-once-feature-disappeared-images-videos 

Whatsapp के नए-नए फीचर की जानकारी लीक करने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार,अभी फिलहाल व्हाट्सएप का यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है,उसके मुताबिक,व्हाट्सएप यूजर्स फोन की गैलरी से ही डिसअपियरिंग फोटो भेज सकेंगे।

-फोटो या वीडियो अटैच करते समय कैप्शन बार के पास ही आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा। आपको बस इस पर टैप करना है और व्यू वंस(enable view once) को इनेबल कर देना है ।

-और जब रिसीवर भेजे गए फोटो या वीडियो को ओपन कर लेगा और देख लेगा, तो आपको इसकी सूचना मिल जाएगी। 

-हालांकि अगर आपने रीड रेसिपेंट फीचर  यानि ब्लू टिक को बंद कर रखा है तो फिर आपको कभी नहीं पता चलेगा कि रिसीवर को आपकी भेजी गई मीडिया फाइल कब मिली और क्या उसने देखी है या नहीं।

-बस एक बार देखने(view once)की लिमिट के बावजूद भी, रिसीवर डिलीट होने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है

-और व्हाट्सएप सेंडर को इस बारे में सूचित नहीं करेगा चूंकि इस पर फिलहाल अभी तक screenshot की पहचान करने का सिस्टम नहीं आया है।

-व्हाट्सएप बीटा(Whatsapp beta) वर्जन पर ‘व्यू वंस’ फीचर निजी और ग्रुप चैट दोनों के साथ काम करता है।

ग्रुप इंफॉर्मेशन में आप देख सकते है कि किस-किसने आपकी भेजी मीडिया को देखा है।

हालांकि जो यूजर्स बीटा का हिस्सा नहीं है और जिनके पास यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है,उन्हें भेजे गए फोटो और वीडियो पर ‘view once’ मार्क होगा लेकिन उन्हें भेजे नहीं जाएंगे।

 

Whatsapp-new-update-view-once-feature-disappeared-images-videos 

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।