Whatsapp-update-जल्द आ रहा WhatsApp-Multi-Device Feature,जानें खासियत

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर की खासियत यह है कि यूजर्स अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एकसाथ चार डिवाइसेज पर एक ही समय में चला सकेंगे...

Whatsapp-update-WhatsApp-Multi-Device Feature-rollout-soon-1-min

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर

Whatsapp-update-WhatsApp-Multi-Device-Feature-rollout-soon

नई दिल्ली:Whatsapp एक और नया अपडेट लेकर आया है।

व्हाट्सएप पर अब एक नया फीचर जल्द ही यूजर्स को मिलने जा रहा है-WhatsApp Multi-Device Feature.

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर की खासियत यह है कि यूजर्स अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एकसाथ चार डिवाइसेज पर एक ही समय में चला सकेंगे। 

सोर्सेज की मानें तो WhatsApp Multi-Device Feature को बीटा यूजर्स के लिए मुहैया करा दिया जाएगा। 

 

जल्द ही पब्लिक के लिए WhatsApp Multi-Device Feature फीचर होगा उपलब्ध

Whatsapp-update-WhatsApp-Multi-Device-Feature-rollout-soon

व्हाट्सएप के नए-नए फीचर्स(Whatsapp features)की जानकारियां लीक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार,

जल्द ही बीटा यूजर्स को मल्टी-डिवाइस फीचर मुहैया कराया जाएगा।इस फीचर की टेस्टिंग WhatsApp बीटा यूजर्स कराई जाएगी।

जिन Whatsapp beta यूजर्स ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट के लिए पहले से साइन-अप किया हुआ होगा,उन्हें अपने समार्टफोन पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के WhatsApp Web का इस्तेमाल करने में समर्थता मिलेगी।

हालांकि जो यूजर्स इस फीचर का टेस्ट करना चाहते हैं, उन्हें लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपडेट करना होगा।

Whatsapp-update-WhatsApp-Multi-Device-Feature-rollout-soon

 

चलिए अब बताते है व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर में खास क्या है?

WhatsApp Multi-device Feature की मदद से आप एक ही समय में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार डिवाइसेज में चलाने में सक्षम(WhatsApp-Multi-Device-Feature-simultaneously-run-on-four-devices)होंगे।

दूसरे शब्दों में कहें कि अब व्हाट्सएप(Whatsapp)यूजर्स अपने अकाउंट को फोन और लैपटॉप दोनों पर एक ही समय में उपयोग कर सकेंगे।

Facebook के संस्थापक  मार्क जुकरबर्ग ने ‘व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस फीचर की खासियत’ के बारे में बताते हुए कहा कि अब अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो भी आप अन्य डिवाइसेज के द्वारा अपनी व्हाट्सएप चैट(WhatsApp Chat) को जारी रख सकते है।

सबसे खास बात यह भी है कि इसमें प्राइमरी डिवाइस के लिए एक्टिव इंटरनेट(active internet connection) कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

Whatsapp-update-WhatsApp-Multi-Device-Feature-rollout-soon

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।