WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप वेब में भी आया PIP मोड,चैट में देख सकेंगे वीडियोज
अब व्हाट्सएप ने आखिरकार वेब प्लेटफार्म के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य स्ट्रीमेबल पर होस्टेड वीडियोज के लिए पीआईपी फीचर होगा

सैन फ्रांसिस्को,29 जनवरी: #WhatsApp web new update PIP mode – आईओएस और एंड्रायड के बाद फेसबुक की स्वामित्व वाली मैसेंजिंग एप WhatsApp ने अब ‘पिक्चर इन पिक्चर (PIP) मोड‘ को वेब यूजर्स के लिए जारी किया है, जहां वे चैट विंडो के अंदर बिना किसी थर्ड पार्टी के पेजों या एप्स को खोले वीडियोज देख सकेंगे।
व्हाट्सएप को ट्रैक करनेवाली एक फैन वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो की रविवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर 0.3.2041 अपडेट के हिस्से के रूप में दिया जा रहा है, जिसमें नए सुधार और सुरक्षा अपडेट्स होंगे।
पिछले वेब वर्जन में मैसेंजिग एप ने साझा किए गए वीडियोज देखने के लिए पीआईपी फीचर जारी किया था।
रिपोर्ट में कहा गया कि अब व्हाट्सएप ने आखिरकार वेब प्लेटफार्म के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य स्ट्रीमेबल पर होस्टेड वीडियोज के लिए पीआईपी फीचर होगा।
इस अपडेट को पाने के लिए वाट्स एप वेब यूजर्स को ब्राउजर कैच मिटाने और ब्राउसर को रिलांच करने की जरूरत पड़ेगी।
पीआईपी (PIP) फीचर को पिछले साल जनवरी और दिसंबर में आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए जारी किया गया था।
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और यह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्स में से एक है।
–आईएएनएस
यह भी पढ़े: किसी को भी विश करना नहीं भूलेंगे आप, अपने WhatsApp मैसेज को ऐसे करें शेड्यूल
यह भी पढ़े: Video: सुना आपने? अब एंड्रायड में आ गया WhatsApp Swipe-to-reply फीचर, नए स्टीकर्स
यह भी पढ़े: Whatsapp ने किया एक नया खुलासा, अब नहीं कर पाएंगे आप भेजे हुए message delete