उसका नंबर सेव नहीं है तो क्या? फिर भी कर सकेंगे अब WhatsApp चैट
How to: बिना नंबर सेव किए कर सकेंगे WhatsAppचैट

नई दिल्ली,13अगस्त: WhatsApp chat without saving number-व्हाट्सएप हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है।दोस्त हो या रिश्तेदार सभी के साथ कनेक्ट रहने का सबसे सुगम माध्यम है व्हाट्सएप। जो भी आपकी फोन बुक या कॉन्टैक्ट लिस्ट में है उससे आप व्हाट्सएप पर कनेक्ट रह सकते है।
उन्हें आप अपने फोटोज,वीडियोज,मैसेजेस,वॉयस मैसेजेस भेज सकते है और वीडियो कॉल कर सकते है लेकिन बात आती है उन लोगों की जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है।
ऐसे में उनसे कैसे कनेक्ट रहा जाए? आपकी इसी परेशानी को देखते हुए व्हाट्सएप ने एक नया फीचर ‘Click to Chat’ शुरू किया है। इस फीचर की मदद से आप उन लोगों से भी चैट कर सकेंगे जिनका नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है या फिर आपके पास सेव नहीं है।
यह भी पढ़े: WhatsApp ला रहा है picture-in-picture mode फीचर, वीडियो देखते हुए कर सकेंगे चैट
WhatsApp Click to Chat: जो आपकी कॉन्टैक्ट बुक में नहीं है अब उनसे भी कर सकेंगे WhatsApp चैट,जानें कैसे

इस फीचर का प्रयोग करने के लिए बस आपको उस शख्स का नंबर पता होना चाहिए। अगर उस शख्स के पास भी Whatsapp अकाउंट है और आपने उसका नंबर सेव नहीं किया है तो भी आप उससे चैट कर सकते है। अगर उस शख्स का कोई Whatsapp अकाउंट ही नहीं है तो आपकी चैट नहीं हो सकेगी। इसलिए जिससे आपको चैट करनी है सबसे पहले उसका नंबर आपके पास होना चाहिए।
How to: बिना नंबर सेव किए कर सकेंगे WhatsAppचैट
बिना नंबर सेव किए कैसे करें व्हाट्सएप पर चैट
1.इसके लिए सबसे पहले आपको एक लिंक तैयार करना होगा। इस लिंक को आप WhatsApp API का प्रयोग करके तैयार कर सकते है।
2.आपके द्वारा तैयार लिंक कुछ ऐसा दिखेगा- api.whatsapp.com/send?phone=
3.जब ये लिंक तैयार हो जाएगा तो आपको एक url code दिखेगा।
4.अब जिससे आपको चैट करनी है उसका नंबर इस url code के एकदम आखिरी में add कर दें।
5.उस शख्स के नंबर के साथ आपको उसका कंट्री कोड (country code)भी डालना होगा। जैसे- भारत का कंट्री कोड +91 है। तो आपका यूआरएल कोड होगा- api.whatsapp.com/send?phone=919621198000
यह भी पढ़े: बिना सिम या मोबाइल नंबर के ऐसे चलाएं WhatsApp, किसी को पता भी नहीं चलेगा
6.इसके बाद आपको यह लिंक अपने स्मार्टफोन के क्रोम या फिर किसी भी ब्राउजर में डालना है।
7.बस इतना करते ही आपका Whatsapp ओपन हो जाएगा और आप उस शख्स से चैट कर सकेंगे।
यह ट्रिक आपके लैपटॉप-विंडो में भी काम करती है। आप यह लिंक अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर भी खोल सकते है।
बस इसके लिए WhatsApp web के द्वारा यह आपके Whatsapp अकाउंट को कनेक्ट करेगा और फिर आप आराम से उस नंबर के साथ भी चैट कर सकेंगे जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं था।
आप प्री-फिल्ड मैसेज भरकर भी चैट कर सकते है। तब आपका यूआरएल निम्न लिंक जैसा होगा-
api.whatsapp.com/send?phone=919621198000&text=Hi There
व्हाट्सएप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है और उनकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखता है। व्हाट्सएप हमेशा वहीं फीचर लाता है जिससे यूजर्स को कुछ न कुछ सुविधा या फायदा मिलता है। अब इस फीचर का क्या फायदा यूजर्स को होने वाला है इतना तो स्पष्ट नहीं है लेकिन अनुमान है कि इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स अपना बिजनेस बढ़ा सकते है क्योंकि इस फीचर का प्रयोग बिजनेस के लिए किया जा सकता है। जहां आपके पास कस्टमर का नंबर तो है लेकिन आप उससे व्हाट्सएप पर कनेक्ट नहीं है और इस तरह कनेक्ट होकर आप उसे बेहतर ऑफर्स और सुविधाएं दे सकते है।
यह भी पढ़े: Whatsapp पर न खोलें ये मैसेज, हो सकता है आपका स्मार्टफोन क्रैश