अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

ऐसे में कई बार कोई ऐसी खास व्हाट्सएप चैट भी होती है, जिसे आप जीमेल(Gmail) पर सेव करना चाहते है।तो आप ऐसा कर सकते है एक खास ट्रिक से।

How to save special whatsapp chat in Gmail

नई दिल्ली:इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आज के टाइम में तकरीबन हर कोई चैट करता है।

फोटोज,वीडियोज,मीडिया फाइल के अलावा वीडियो (Video call) और वॉयस कॉल (Voice call) की सुविधा भी उपलब्ध है।

अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप हमेशा नए-नए अपडेट(whatsapp new update) के साथ खास फीचर्स(whatsapp new feature)लेकर आता है।

हम सभी व्हाट्सएप पर अक्सर चैट(Whatsapp chat)करते है।अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों से।

ऐसे में कई बार कोई ऐसी खास व्हाट्सएप चैट भी होती है,जिसे आप जीमेल(Gmail)पर सेव करना(save special whatsapp chat in Gmail)चाहते है।

तो आप ऐसा कर सकते है एक खास ट्रिक से।

इतना ही नहीं, व्हाट्सएप चैट की मीडिया फाइल्स को आप एक बार में डिलीट भी कर सकते है।

 

व्हाट्सएप मैसेज 90 दिन बाद ऑटोमेटिकली डिलीट

तो चलिए सबसे पहले आपको बताते है कि व्हाट्सएप चैट को जीमेल में कैसे सेव करें

How to save special whatsapp chat in Gmail

आप अपनी व्हाट्सएप चैट को मेल के द्वारा किसी को भी सेंड कर सकते है। इतना ही नहीं, आप चाहे तो इस चैट को जीमेल पर सेव भी कर सकते है।

-जीमेल पर चैट भेजने के लिए आप अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं।

-यहां चैट हिस्ट्री के भीतर दिए गए एक्सपोर्ट चैट में जाएं।

-अब यहां उस कॉन्टैक्ट को चुनें,जिसके साथ की चैट आपको ईमेल(email) पर सेव करनी है।

-यहां मीडिया फाइल्स के साथ और बिना मीडिया फाइल्स के चैट्स एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी उपलब्ध होता है।

 

How to save special whatsapp chat in Gmail

अपनी WhatsApp मीडिया फाइल्स एक बार में कैसे डिलीट करें

आप व्हाट्सएप (WhatsApp)में अपनी मीडिया फाइल्स को एक बार में डिलीट कर सकते है।

दरअसल, कुछ ग्रुप और कॉन्टैक्ट फोन की स्टोरेज को भर देते है। तब व्हाट्सएप आपको किसी भी चैट से मीडिया फाइल्स डिलीट करने का विकल्प प्रदान करता है।

-ऐसा करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूजेज के बाद मैनेज स्टोरेज को चुनें।

-अब आपको सभी चैट्स मीडिया साइज के अनुसार अधिक से कम के क्रम में नजर आएंगी।

-इसके बाद आप जैसे ही Whatsapp chat पर क्लिक करेंगे,तो उस ग्रुप या कॉन्टैक्ट के लिए मीडिया फाइल्स दिखने लगेंगी।

-अब आप इन्हें एक-एक करके सलेक्ट करें या फिर एक साथ सेलेक्ट करके डिलीट मार सकते है।

अक्सर देखा गया है कि व्हाट्सएप से जब हम कोई फोटो भेजते या सेंड करते है तो इसकी क्वालिटी कम हो जाती है।

अब आपको ऐसी व्हाट्सएप ट्रिक(Whatsapp trick)बता रहे है,जिससे इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

जब भी आप व्हाट्सएप पर कोई इमेज या फोटो शेयर करते है, तो एप उस पिक्चर को अपने अनुसार रिसाइज करता है।

ऐसे में फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है। अब हम जो ट्रिक बता रहे है उससे इस परेशानी से निजात मिल जाएगी।

आप WhatsApp Photo को डॉक्यूमेंट में भेज सकते हैं।ऐसा करने से उस व्हाट्सएप फोटो की ओरजिनल क्वालिटी खराब नहीं होगी।

अपनी व्हाट्सएप Pics को Doc में भेजने के लिए एप की चैट में अटैचमेंट में जाकर डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।

इसके अब ब्राउज डॉक्यूमेंट में से आप उन फोटोज को चुन सकते हैं, जिन्हें आप ओरिजनल रेजोल्यूशन में सेंड करना चाहते है।

कई बार ऐसा होता है हम किसी को फोटो भेजते हैं और सेंड करने पर इसकी क्वालिटी घट जाती है.

How to save special whatsapp chat in Gmail

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।