Whatsapp status इस स्मार्ट तरीके से Facebook पर करें शेयर

क्या आपको पता है कि आप इंस्टा स्टोरी की ही तरह अपने व्हाट्सएप स्टेट्स को फेसबुक पर भी शेयर(Share WhatsApp Status on facebook)कर सकते है?जी हां, यह सच है।

व्हाट्सएप स्टेट्स फेसबुक पर कैसे शेयर करे

how to share WhatsApp Status on facebook

WhatsApp status का इस्तेमाल तकरीबन हर यूजर करता है। अपनी कोई फेवरेट फोटो या किसी और की फोटो हो, किसी कहानी के रुप में अपने फ्रेंड्स को कुछ बताना हो या फिर कोई विचार या कथन हो,हर कोई व्हाट्सएप स्टेट्स के रुप में लगाता ही है।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप इंस्टा स्टोरी की ही तरह अपने व्हाट्सएप स्टेट्स को फेसबुक पर भी शेयर(Share WhatsApp Status on facebook) कर सकते है?जी हां, यह सच है।

कुछ सिंपल स्टेप्स में आप अपने WhatsApp Status को Facebook पर शेयर कर सकते है। चलिए आपको बताते है कैसे?

how to share WhatsApp Status on facebook:

-सबसे पहले अपने Whatsapp अकाउंट को खोलें और status  पर जाए।

-अब अपना स्टेट्स अपडेट करे।

-जैसे ही आप अपना स्टेट्स अपडेट करेंगे तो साइड में दो शेयरिंग के विकल्प दिखने लगेंगे।

-अब इन शेयरिंग विकल्पों पर आप टैप कर दें।

-टैप करते ही आपको यहां Share To Facebook Stories का विकल्प दिखाई देगा,अब इस पर टैप कर दें।

-इसके बाद Allow पर क्लिक करे। ऐसा करते ही आप डायरेक्ट Facebook पर पहुंच जायेंगे।

-अब यहां आपको Share Now का ऑप्शन दिखेगा।

-आप Share Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपका Whatsapp Status फेसबुक पर शेयर हो जाएगा।

how to share WhatsApp Status on facebook

गौरतलब है कि Whatsapp ने हाल ही में एक से बढ़कर एक नए फीचर अपडेट करे है,इनमें से ही एक है View Once फीचर।

View Once फीचर के अंतर्गत यूजर्स के पास किसी भी video या photo को View Once  मोड के तहत भेजने का विकल्प होगा।

Whatsapp View Once मोड के द्वारा सेंड की गई कोई भी फोटो और वीडियो को यूजर केवल एक बार ही देख और शेयर कर सकेगा।

यूजर एक बार फोटो या वीडियो को ओपन करके देख लेगा तो दोबारा उसे नहीं देख सकेगा और न ही कहीं शेयर कर सकेगै।

चलिए अब आपको बताते है कि व्हाट्सएप व्यू वंस मोड का उपयोग कैसे करना है

How to use Whatsapp view once mode

-सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट के चैट बॉक्स पर जाएं जिसे मैसेज भेजना चाहते है।

-इसके बाद मैसेज बॉक्स पर टैप करे और अटैचमेंट वाले आइकन पर क्लिक दें।

-अब गैलरी में से उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करें,जिसे आप भेजना चाहते है।

-अब जहां पर कैप्शन लिखने के लिए स्पेस दिया होता है,उसके साइड में एक आइकन आपको दिखेगा,जिसमें 1 लिखा होगा। इस पर क्लिक कर दें।

-इसके बाद यहां एक पॉप-अप आयेगा,इसमें Ok पर टैप कर दें।

-बस अब सेंड के आइकन पर क्लिक कर दें।

-भेजी गई फोटो या मैसेज आपको और रिसीवर को नहीं दिखेगा,केवल photo लिखा दिखेगा। जैसे ही रिसीवर इस पर टैप करेगा,उसे आपके द्वारा भेजी गई फोटो या वीडियो दिख जाएगी।

-फिर जैसे ही रिसीवर उस फोटो या वीडियो को बंद कर देगा,उसे message की जगह Opened लिखा दिखाई देगा।

how to share WhatsApp Status on facebook
Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।