Make a WhatsApp video or voice call with Google assistant
नई दिल्ली:आप जिसकी कल्पना करते है उसे सच बनाने में माहिर है टेक्नोलॉजी। अभी तक आप अपने फोन से व्हाट्सएप वीडियो (Whatsapp video) और वॉयस कॉल (Whatsapp voice) करते रहे है लेकिन कैसा हो जब आप अपने स्मार्टफोन को टच किए बिना व्हाट्सएप वीडियो और वॉयस कॉल भी कर सकें।
यकीनन काफी रोमांचक एक्सपीरियंस होने वाला है यह।
जी हां, अब आप अपनी Whatsapp video और voice कॉल को फोन को टच किए बिना गूगल असिस्टेंट की हेल्प से कर सकेंगे।
हालांकि गूगल ने एलान किया था कि जल्द ही कंपनी का वॉयस असिस्टेंट Whatsapp video और voice कॉल भी कर पायेगा।
गौरतलब है कि Google Assistant से वैसे तो आप बहुत से काम बिना फोन छूएं कर सकते है,फिर चाहे किसी भी बात के बारे में सर्च करना हो, किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करना हो या फिर किसी को मैसेज सेंड करना हो।
लेकिन इन सभी के साथ अब Google Assistant की मदद से आप व्हाट्सएप वीडियो और वॉयस कॉल भी कर सकते (Make a WhatsApp video or voice call with Google assistant) है।
दूसरें शब्दों में कहें, तो अब यूजर्स अपने फोन की होम स्क्रीन पर Google Assistant के द्वारा ही WhatsApp के कुछ विकल्प को भी एक्सेस कर सकेंगे।
जबकि अभी तक गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) वॉयस कॉल के लिए केवल नेटवर्क कॉल को ही सक्रिय कर सकता था
और अगर किसी यूजर को वीडियो कॉल करनी है तो उसके लिए गूगल हैंगआउट्स या डुओ के द्वारा ही करना संभव हो सकता था।
आपने यदि अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) सेटअप कर रखा है तो आपको बस OK Google या
Hey Google बोलकर वॉयस कमांड देनी है और जिसे कॉल करना है उसका नाम या नंबर बोलना (Make a WhatsApp video or voice call with Google assistant) है।
इसके अतिरिक्त यूजर्स अपने स्मार्टफोन के होम बटन को भी लॉन्ग प्रेस करके या फिर असिस्टेंट के लिए उपलब्ध अलग बटन को उपयोग करके असिस्टेंट एप को एक्टिव कर सकते है।
Google Assistant के द्वारा ऐसे करें व्हाट्सएप वीडियो और वॉयस कॉल
Make a WhatsApp video or voice call with Google assistant,know the tips
-सबसे पहले गूगल असिस्टेंट खोलें।
-अब OK Google या Hey Google कमांड बोलकर व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल लगाने को कहें।
-आप गूगल असिस्टेंट के साथ व्हाट्सएप कॉल के लिए-‘Make a WhatsApp call to [contact-name] or Call [contact-name] on WhatsApp’ बोल सकते है।
-और व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिए ‘Make a WhatsApp video call to [contact-name]’ कहें।
बता दें कि अगर आप इस फीचर को क्विक बनाना चाहते हैं तो आप सबसे ज्यादा कॉल किए जाने वाले कॉन्टैक्ट्स को निकनेम के साथ ऐड कर सकते हैं।
वैसे अगर आप इस फीचर को फास्ट एक्सेस करना चाहते है तो जिस भी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट (WhatsApp contact) या नॉर्मल कॉन्टैक्ट को आप सबसे ज्यादा कॉल करते है
उसे कॉन्टैक्ट लिस्ट में निक नेम के साथ एड कर सकते है और फिर ‘ओके गूगल’ (OK Google) कमांड देकर उस कॉन्टैक्ट का नाम या नंबर बोलकर उसे कॉल करने को कह सकते है।
Make a WhatsApp video or voice call with Google assistant