हाउ टू

अब कोई नहीं खोल सकेगा आपका Whatsapp,चाहे पता हो आपके फोन का पासवर्ड,जानें कैसे?

ऐसे में कई यूजर्स चाहते है कि कोई ऐसी ट्रिक हो कि लोग भले ही उनके फोन को अनलॉक कर लें,लेकिन उनके व्हाट्सएप चैट को कोई खोल न सकें और उनकी प्राइवेसी बनी रहे।

Share

Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock

Whatsapp आज के टाइम में सभी की जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है। विश्वभर में लोकप्रिय व्हाट्सएप से यूजर्स की जिंदगी न केवल आसान हुई है बल्कि व्हाट्सएप बिजनेस(whatsapp business)के सहारे अब लोग अपना कारोबार भी आगे बढ़ा रहे है।

ऐसे में जरुरी हो जाता है कि आप अपनी व्हाट्सएप चैट(Whatsapp chat hide)को छिपाकर रखें या फिर व्हाट्सएप की पूरी सिक्योरिटी करके रखें,लेकिन कई बार परिवार के लोगों या रिश्तेदारों को जरुरत के समय अपना फोन देना और उसका पासवर्ड(Password)बताना मजबूरी हो जाता है।

ऐसे में कई लोग आपकी Whatsapp चैट को पढ़ भी लेते है।

फोन में चाहे आप कितना भी पासवर्ड या पैटर्न लगाकर उसे लॉक कर लें। कुछ खास लोगों के साथ आपको अपने फोन का पासवर्ड या पैटर्न अनलॉक करना ही पड़ता(even-after-know-smartphone-password)है।

ऐसे में कई यूजर्स चाहते है कि कोई ऐसी ट्रिक हो कि लोग भले ही उनके फोन को अनलॉक कर लें,लेकिन उनके व्हाट्सएप चैट को कोई खोल न (Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock)सकें और उनकी प्राइवेसी बनी रहे।

अगर आपकी भी यही इच्छा है तो हमेशा की तरह व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर लाकर आपकी इस इच्छा को भी पूरा कर दिया है।

किसी को पता चलें कैसे देखें व्हाट्सएप स्टेट्स

 

चलिए अब आपको बताते है कि व्हाट्सएप के किस फीचर की मदद से आप अपनी चैट को छिपा सकते है या सिक्योर कर सकते है फिर चाहे आपके फोन का पासवर्ड किसी को भी पता क्यों न हो:

Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock:

 

व्हाट्सएप का यह फीचर है सिक्योरिटी के लिहाज से धांसू

आपको अपने व्हाट्सएप को सिक्योर(Whatsapp security)करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरुरत नहीं बल्कि व्हाट्सएप में ही एक नया फीचर आ गया है जिसकी मदद से आप अपनी व्हाट्सएप चैट को छिपा सकते है।

अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते(Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock)है।

असल में व्हाट्सएप में यूजर्स को एक फीचर-फिंगरप्रिंट लॉक(WhatsApp Fingerprint Lock)मिलता है।जैसे ही यूजर्स इस फीचर को एक्टिवेट करते है,तो उनका फोन अनलॉक होने के बाद भी कोई भी उनका व्हाट्सएप अनलॉक नहीं कर सकेगा।

इसके लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा,जोकि सिर्फ आपके हाथों का ही होगा।

आज के समय में व्हाट्सएप को हैक करना आम बात हो गई है।ऐसे में व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को दोगुना कर देता है-फिंगरप्रिंट लॉक(Fingerprint Lock)।

चूंकि यह इस बात को पुख्ता कर देता है कि आपका व्हाट्सएप सिर्फ आप ही खोल सकते है।वो भी अपने फिंगरप्रिंट के सहारे।

 

चलिए अब बताते है कि व्हाट्सएप के फिंगर प्रिंट लॉक फीचर को एंड्रॉयड में कैसे एक्टिवेट करें:

Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock:

-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपना व्हाट्सएप अकाउ्ंट ओपन करें और Settings पर टैप करें।

-यहां पर अकाउंट(Account)पर टैप करें और फिर  Privacy में जाएं।

-अब यहां पर आपको Fingerprint Lock का ऑप्शन दिखाई देगा।

-इस Unlock with fingerprint को ऑन कर दें और फिर अपने फ़िंगरप्रिंट की पुष्टि करें।

 

 

व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक को आईओएस (iOS) फोन में कैसे एक्टिवेट करें

Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock:

-अपने फोन में WhatsApp खोलें और Settings पर टैप करें।

-अब Account पर टैप करें और Privacy में जाएं।

-फिर Screen Lock पर जाएं और Touch ID या Face ID को ऑन करें।

 

Whatsapp-feature-how-to-hide-Whatsapp-chat-with-finger-print-lock

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।