flipkart-sale samsung-galaxy-f22 sirf-750-rupaye-me
नयी दिल्ली (समयधारा) : कहते है कभी-कभी किसी की गलती किसी का बड़ा फायदा करा देती है l
पर Flipkart की यह गलती कहें या बड़ा ऑफर इसकी वजह से सैमसंग का 15000 वाला यह मोबाइल मिल रहा है महज सिर्फ 750 में…!
कैसे चलियें बताते है… पर सबसे पहले Samsung के इस इस नए मॉडल के बारें में तो बता देते है l
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy F22 features specification)
- प्रोसेसर (Processor) : MediaTek Helio G80
- डिस्प्ले (Display) : 6.4 inches (16.26cm)
- स्टोरेज (Storage) : 64 GB
- कैमरा (Camera) : 48MP + 8mp + 2MP + 2MP
- बैटरी (Battery) : 6000mAh
- रैम (Ram) : 4GB
अब इसकी कीमत के बारें में बात करते है तो इसकी कीमत यानी MRP 14,999 रुपए है l
आप इसे 23 परसेंट डिस्काउंट के साथ 11,499 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं।
SBI Credit Card से पेमेंट करने पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 5 हजार रुपए की शॉपिंग करनी होगी।
साथ SBI Credit Card से आप आसानी से EMI Trasaction कर सकते हैं।
flipkart-sale samsung-galaxy-f22 sirf-750-rupaye-me
SAMSUNG Galaxy F22 पर सबसे भारी डिस्काउंट Exchange Offer में मिल रहा है।
अगर आप एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदते हैं तो आपको 10,750 रुपए तक की छूट मिल सकती है,
लेकिन इसकी शर्त है कि आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए। खराब कंडीशन होने पर फोन को फ्लिपकार्ट वापस नहीं लेगा।
साथ ही फोन की कीमत भी फ्लिपकार्ट तय करेगा। आपके फोन की कीमत ज्यादा या कम भी हो सकती है।
अब बताते है Flipkart पर यह स्मार्टफ़ोन कैसे हम आसानी से महज 750 रुपये में प्राप्त कर सकते है l
Exchange offer में इस फ़ोन पर मिलेगा 10,750 का फाडू ऑफर साथ ही फ्लिपकार्ट पर 23 फीसदी डिस्काउंट का बोनस यानी यह मोबाइल मिल जाएगा आपको महज 750 में l
तो दोस्तों बिना वक्त गवाएं खरीद ले फ्लिपकार्ट का यह बेहद ही शक्तिशाली किफायती स्मार्टफ़ोन l