breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

मुंबई में 15 अगस्त से चलेंगी मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेनें,लेकिन जरुरी होगी ये शर्त

लेकिन मुंबईवासियों के लिए लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा।

Mumbai-local-train-service-resume-from-August-15-for-Mumbaikar

नई दिल्ली:मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेनें(Mumbai-local-train) आखिरकार मुंबईकरों(Mumbaikar)के लिए 15अगस्त 2021 से शुरु होने जा रही है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीती रात इसका एलान कर दिया है।

महाराष्ट्र में कम होते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया कि अब मुंबईकरों के लिए भी लोकल ट्रेन सेवा की सर्विस 15 अगस्त 2021 से शुरु की(Mumbai-local-train-service-resume-from-August-15-for-Mumbaikar)जाएगी।

Mumbai Rain Alert : मुंबई-ठाणे-पालघर-वसई सहित कई जगह मूसलाधार बारिश शुरू

लेकिन मुंबईवासियों के लिए लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा।

जी हां,जहां अब मुंबईकरों के लिए राहतभरी बात यह है कि लंबे इंतजार और मांग के बाद 15 अगस्त से लोकल ट्रेन सेवा शुरु(Mumbai-local-train-service-resume-from-August-15-for-Mumbaikar)हो रही है, तो वहीं कोरोना नियमों का पालन करना भी सफर के लिए अत्यंत आवश्यक होगा।

BREKAING-Mumbai Rain : भारी बारिश से चेंबूर-विक्रोली में कई मकान ढहे, 15 की मौत

महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि लोकल ट्रेन में केवल वहीं यात्री सफर कर सकेंगे जिन्होंने कोविड-19वैक्सीन(COVID-19 Vaccine) की दोनों डोज ले रखी हो।

यानि अगर आपने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद 14 दिन की अवधि भी पूरी कर ली है,तो ही आप लोकल में सफर का मजा ले सकेंगे।

इतना ही नहीं, लोकल(Local) में सफर के लिए आपको कुछ अन्य शर्तों का भी पालन करना होगा।

जैसे कि अब रेलवे पास(railway pass) पाने के लिए आपको एक विशेष एप(App) पर अप्लाई करना होगा।

आप स्थानीय वार्ड कार्यालयों से भी पास प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।

रविवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य में 19 लाख लोगों को कोविड-19वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

वहीं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे ऑफलाइन माध्यम से रेलवे पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में आम आदमी को मुंबई लोकल में चढ़ने की अनुमति नहीं है।

लेकिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए लोकल का संचालन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को छूट देने पर विचार कर रही है।

Maharashtraमें बाढ़ का रेड अलर्ट:भूस्खलन से47 की मौत,PM,CM का मुआवजा एलान

बता दें कि लोकल ट्रेनों में सफर को दोबारा शुरू करने को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने कहा था कि अगर राज्य सरकार ट्रेन में आम लोगों को यात्रा करने की मंजूरी देने के संबंध में प्रस्ताव दे तो एक बार फिर इस सेवा को आम आदमी के लिए बहाल किया जा सकता है।

वहीं, पुणे शहर की बात करें तो 9 अगस्त से दुकानें रात 8 बजें तक खुलेंगी।

इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां रात 10 बजे तक खुल सकते हैं। वहीं पिंपरी चिंचवाड़ में मॉल देर रात 8 बजे तक खुला रह सकता है।

वहीं मॉल में केवल उन लोगों को प्रवेश करने की अनुमति है जिन्होंने कोरोना की दोनों टीकों की खुराक ले ली है।

 

Mumbai-local-train-service-resume-from-August-15-for-Mumbaikar

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button