Huawei-Watch-GT-2 launched specification features-price
नई दिल्ली : एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपना कहर जारी रखे हुए है l
वही इस वजह से कई सारी कंपनियों के ढेरों नए प्रोडक्ट्स की लांचिंग रुक गयी l
इसी बीच विश्व में कोरोना का असर कम होते ही अब ढेरों शक्तिशाली प्रोडक्ट एक के बाद एक लॉन्च हो रहे है l
इसी कड़ी में विश्व का भरोसेमंद ब्रांड Huawei लेकर आया है एक ऐसी वाच जो सच में आपका कोरोना वाला यह समय बदल देगी l
हुवावे की यह वॉच 100 से ज्यादा वर्क आउट मोड के साथ आती है।
इसमें स्केटबोर्डिंग से लेकर रॉक क्लाइंबिंग मॉनिटरिंग फीचर तक मौजूद हैं।
इस वॉच में कंपनी ने पहली बार ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग फीचर भी दिया है।
इस वॉच में Kirin A1 चिपसेट दिया गया है। यह वॉच 30 घंटे का बैकअप ऑफर करती है।
ब्लूटूथ, म्यूजिक के इस्तेमाल के साथ यह वॉच 24 घंटे का बैकअप देती है। इस वॉच में 4GB तक स्टोरेज दिया गया है।
यानी आप इस वॉच में 500 गाने स्टोर कर सकते हैं। यह वॉच हुवावे की पिछली वॉच हुवावे वॉच GT पर आधारित है।
Huawei Watch GT 2 में मिलने वाला किरिन A1 चिपसेट दुनिया का पहला ऐसा प्रोसेसर है,
जो खासतौर पर वियरेबल्स के लिए बनाया गया है। दुनिया भर में इन दिनों वियरेबल्स का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है।
इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कई वियरेबल्स में किया जाएगा। किरिन A1 प्रोसेसर का इस्तेमाल इयरफोन,
स्मार्टवॉच और स्मार्ट ग्लास में भी किया जा सकेगा। यह अपनी तरह का दुनिया का पहला प्रोसेसर है।
इस प्रोसेसर में ड्यूल चैनल ब्लूटूथ कनेक्शन दिया गया है जिससे ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और ब्लूटथ 5.1 का इस्तेमाल ड्यूल मोड में करता है।
Huawei-Watch-GT-2 launched specification features-price
lockdown 3: आज से उप्र में इन चीजों पर छूट और प्रतिबंध