Poco X4 Pro 5G:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको देश में अपना नया 5G स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G लेकर आई है।यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत में भी डिस्काउंट मिल रहा है।
Poco ने इसे तीन वेरिएंट के साथ उतारा है।पोको के 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम 18,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
हालांकि इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
यह फोन 5 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।यूजर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। पोको एक्स4 प्रो 5जी(Poco X4 Pro 5G) को आप 1हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।
बस यह डिस्काउंट पाने के लिए यूजर्स को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
यह स्मार्टफोन लेजर ब्लू, लेजर ब्लैक और पोको येलो कलर के विकल्पों में लाया गया है।
Poco X4 Pro 5G के फीचर्स
इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है।
कंपनी ने डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है।इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है।
इसमें 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज है।वैसे इस डिवाइस में 3जीबी का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
पोको एक्स4 प्रो 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक सरीखे विकल्प दिए है।