न्यू गैजेट्स

पानी में डूबने,जमीन पर गिरने पर भी इस टैबलेट का नहीं होगा बाल भी बांका,किफायती दाम,फाडू़ फीचर्स

जल्द ही रग्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oukitel एक मिनी बजट टैबलेट(Budget Tablet)लॉन्च करने वाली है। जोकि पानी में डूबने और गिरने पर भी खराब नहीं होगा। जिसका नाम है-Oukitel-RT3

Share

Waterproof-Oukitel-RT3-Mini-tablet-to-be-launch-with-affordable-price

अगर आपको एक ऐसा टैबलेट(Tablet)मिले जो जमीन पर गिरने और पानी में डूबने पर भी खराब न हो तो?यकीनन आपके लिए विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यह सच है।

जल्द ही रग्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oukitel एक मिनी बजट टैबलेट(Budget Tablet)लॉन्च करने वाली है। जोकि पानी में डूबने और गिरने पर भी खराब नहीं होगा। जिसका नाम है-Oukitel-RT3.

यह वॉटरप्रूफ टैबलेट बहुत मजबूत और फाड़ू फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला(Waterproof-Oukitel-RT3-Mini-tablet-to-be-launch-with-affordable-price)है।

अगर आप किफायती दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस टैबलेट(Affordable Tablet) की तलाश में है तो ऑकिटल आरटी-3 आपकी पसंद बन सकता है।

तो चलिए बताते है Oukitel RT3 के फीचर्स और दाम:Waterproof-Oukitel-RT3-Mini-tablet-to-be-launch-with-affordable-price:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Oukitel RT3 टैबलेट का डिजाइन

यूं तो मार्केट में कई टैबलेट है जोकि मजबूत है और शानदार फीचर्स से लैस है लेकिन भारी-भरकम वजन अक्सर इस्तैमाल में बाधा पहुंचाता है। ऐसे मेंयह टैबलेट न केवल वजन में बेहद हल्का बल्कि इस्तेमाल में भी सरल है। जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते है।

Oukitel RT3 का वजन केवल 538 ग्राम है और यह 209 x 136.6 x 14 मिमी छोटा है।

इस टैबलेट को आग में गर्म करके बनाया जाता है। यह बहुत मजबूत और किफयती टेबलेट है। यह खूबियां Oukitel RT3 को एक कठिन और विश्वसनीय टैबलेट बनाती हैं जो कठोर वातावरण का सामना कर सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Oukitel RT3 स्पेसिफिकेशन्स

Oukitel RT3 में 8-इंच की स्क्रैच रसिस्टेंट IPS टचस्क्रीन स्क्रीन है, जो 400 निट्स की ब्राइटनेस देती है। टैबलेट में रबर केसिंग मिलती हैं, जो ज्यादा प्रोटेक्टेड है. Oukitel RT3 IP68 / IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है।

दूसरे शब्दों में कहें तो,यह पानी, डस्ट, ड्रॉप और वाइब्रेशन से भी खराब नहीं होगा।यह टैबलेट 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में सर्वाइव कर सकता है।

टैबलेट MediaTek Helio P22 प्रोसेसर से संचालित होता है। टैबलेट में 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज मिलता है, लेकिन माइक्रोएसडी स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Waterproof-Oukitel-RT3-Mini-tablet-to-be-launch-with-affordable-price

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Oukitel RT3 कैमरा

Oukitel RT3 में बैक की ओर सिंगल कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। रियर में 16MP का सोनी सेंसर मिलता है और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलता है।

इसके अलावा टैबलेट में 4G/5G वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, डुअल स्पीकर शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Oukitel RT3 की कीमत

Oukitel RT3 को 21 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। वर्ल्ड प्रीमियर सेल के कारण टैबलेट पर 50 परसेंट का डिस्काउंट पाया जा सकात है।

इस तरह आप Oukitel RT3 को मात्र 139.99 डॉलर (11,579 रुपये) में खरीद सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Waterproof-Oukitel-RT3-Mini-tablet-to-be-launch-with-affordable-price

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l