न्यू गैजेट्स

Redmi के इस मोबाइल में 4 रियर कैमरा, 8GB रैम,128 GB स्टोरेज के साथ, पहली बार यह फाडू फीचर भी

रेडमी का अब तक का यह सबसे फाडू फीचर वाला शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन है।

Share

नई  दिल्ली, (समयधारा) : Redmi Note 9 Pro Max- भारत में नंबर एक स्मार्टफ़ोन मोबाइल कंपनी Xiaomi ने रेडमी नोट 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) भारत में लॉन्च कर दिया।

रेडमी का अब तक का यह  सबसे फाडू फीचर वाला शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन है। इसमें चार रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है।

शाओमी(XIAOMI) की सब-ब्रैंड कंपनी रेडमी ने एक ऑनलाइन इवेंट में नया नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन पेश किया। 

कोरोना वायरस की तरफ इशारा करते हुए  शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने  स्टेज पर आते ही कहा कि,

कंपनी को रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) का लॉन्च इवेंट कुछ ‘परिस्थितियों’ के चलते कैंसल करना पड़ा। 

कंपनी ने इवेंट में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) के अलावा रेडमी नोट 9 प्रो (REDMI NOTE 9 PRO) के दो वेरियंट भी लॉन्च किए।

डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने  कहा कि  पिछली लगातार 10 तिमाहियों से शाओमी नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रैंड बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि अब तक भारत में 100 मिलियन से ज्यादा रेडमी डिवाइसेज बेची जा चुकी हैं।

अब बात करते है कंपनी के इस Redmi Note 9 Pro Max के फीचर के बारें में :

कलर (COLOR) : ऑरोरा ब्लू, वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर

रैम (RAM) : 6GB/8GB 

स्टोरेज (STORAGE) : 64GB/128GB 

बैटरी (BATTERY) : 5020mAh / 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट,  20 दिन स्टैंडबाय टाइम, 210 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 26 घंटे विडियो प्लबैक टाइम 

कैमरा (CAMERA) : 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा,  8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा 

डिस्प्ले (DISPLAY) :  6.67 इंच / कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5

प्रोसेसर (PROCESSOR) : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर 

3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर में 

स्नैपड्रैगन 700 सीरीज का यह शक्तिशाली फ़ोन कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर फ़ोन है l

इसकी बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) के लिए भी कंपनी ने ISRO के साथ साझेदारी की है।

यानी यह फोन भारतीय नेविगेशन ऐप NavIC सपॉर्ट करेगा। इसके अलावा जीपीएस, ग्लोनास और बायदू सपोर्ट भी मौजूद है।

कंपनी ने इस  स्मार्टफोन को ऑरा बैलेंस डिजाइन से लैस किया है।

इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, इन्फ्रारेड अमीटर के साथ साइड-माउंटेड (किनारे पर) फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं।

फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

इतने सारे शक्तिशाली फाडू फीचर आपको फ़ोन का दीवाना बना देंगे l

रेडमी नोट 9 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये,

6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है।

पर आपको इस शक्तिशाली फ़ोन को खरीदने के लिए 25 मार्च तक का इन्तजार करना होगा l

Xiaomi का यह Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन 25 मार्च से मीडॉटकॉम (Mi.com), ऐमजॉन इंडिया (Amazon India), मी स्टूडियो और मी होम स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l