breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights-न्यूज़ीलैण्ड को हरा भारत बना वन डे का सरताज,

3rd ODI IND vs NZ : भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 90 रनों से हरा वन डे सीरीज 3-0 से अपने नाम की, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने शुभमन गिल

india-defeated-new-zealand in-3rd-odi-by-90-runs india-became-number-1-odi-team

इंदौर (समयधारा) : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच जारी वन डे सीरीज का आज अंतिम और तीसरा वन डे आज भारत की जीत के साथ खत्म हो गया l

न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में  385 रन बनायें l जवाब में न्यू ज़ीलैण्ड की पूरी टीम 295 रनों पर ढेर हो गयी l 

इस तरह से भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 90 रनों से हरा वन डे सीरीज 3-0 से अपने नाम की l

प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब शार्दुल ठाकुर को तो वही प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब शुभमन गिल को मिला l 

तीन मैचों की इस सीरीज की शुरुआत में न्यूजीलैंड रैंकिंग में टॉप पर था। भारत ने पहले मैच को 12 रनों से अपने नाम किया।

दूसरे मैच को 8 विकेट और तीसरे को 90 रनों से जीता। सीरीज को क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को नंबर-1 से भी हटा दिया है।

भारत के 114 रेटिंग पॉइंट हैं। 111 रेटिंग पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

न्यूज़ीलैण्ड की पारी : 

 कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और फिन एलन लगातार दूसरी बार बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

इस बीच डेवोन कॉन्वे ने अकेले मोर्चा संभालने की नाकाम कोशिश की।

हालांकि कॉन्वे ने सिर्फ 71 में अपना शतक पूरा कर लिया और उनको हेनरी निकोल्स का अच्छा साथ मिला।

निकोल्स 40 गेंद में 42 रन बनाकर कुलदीप यादव शिकार हुए और फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए डेरेल मिचेल।

न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी ऑलराउंडर में से एक मिचेल डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर खतरनाक होते दिख रहे थे

लेकिन इस बीच शार्दुल ठाकुर ने दो गेंद में मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया।

india-defeated-new-zealand in-3rd-odi-by-90-runs india-became-number-1-odi-team

या यूं कहे कि भारत के लिए यह एक टर्निंग पॉइंट्स साबित हुआ। दरअसल शार्दुल ठाकुर को डेवोन कॉन्वे लगातार अपने निशाने पर ले रहे थे

लेकिन 26वां ओवर करने आए शार्दुल ने पहली ही गेंद डेरेल मिचेल को बाउंसर कर उन्हें हैरान कर दिया।

मिचेल ने सर के ऊपर से बिना देखे शॉट लगाने की कोशिश कि लेकिन वह चूक गए,

लेकिन इस बीच गेंद उनके ग्लव्स को हल्का सा चूमते हुए ईशान किशन के दस्ताने में जाकर समा गई थी।

गेंद को अपने हाथ में जकड़ते ही ईशान किशन ने कैच की जोरदार अपील की और साथी खिलाड़ियों का भी उन्हें भरपूर साथ मिला,

लेकिन अंपायर मदन पर इसका कोई असर नहीं दिखा। उन्हें लगा कि गेंद और कॉन्वे के बीच किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है

और उन्होंने आउट नहीं दिया लेकिन ईशान किशन पूरी तरह से आश्वस्त थे और उन्होंने बिना किसी देरी के डीआरएस लेने का फैसला किया।

नतीजा पाने के लिए फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया। इस दौरान वीडियो रिप्ले में पाया कि मिचेल के ग्लव्स से गेंद छूती हुई ईशान किशन तक पहुंची थी।

इसके अगली ही गेंद पर शार्दुल ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को फंसा लिया। दरअसल शार्दुल ने चालाकी दिखाते हुए लाथम को नकल गेंद डाल दी।

पहली गेंद का सामना कर रहे लाथम इससे पहले कुछ समझ पाते की गेंद उनके बैट से लगकर हार्दिक पंड्या के पास पहुंच गई।

हार्दिक भला उस आसान कैच को कैसे छोड़ सकते थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान मायूस होकर वापस पवेलियन लौटने के लिए मजबूर हो गए।
इस तरह गेंदबाजी में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

india-defeated-new-zealand in-3rd-odi-by-90-runs india-became-number-1-odi-team

शार्दुल को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा कुलदीप यादव के खाते में भी तीन विकेट आया।

वहीं युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिला जबकि हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को एक-एक सफलता हासिल हुई।

वनडे की तरह टी20 की टीम रैंकिंग में भी भारत टॉप पर है। वहीं टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है।

अगले महीने बॉर्डर गावस्कर सीरीज है। उसमें भारत के पास टेस्ट में भी दुनिया की नंबर एक टीम बनने का मौका होगा।

भारत ने न्यूजीलैंड को इस मैच में हराने के साथ ही वनडे में लगातार 7वीं जीत हासिल की।

टीम ने इस सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।

उससे पहले बांग्लादेश दौरे पर आखिरी वनडे में भी टीम इंडिया को जीत मिली थी।

भारत की पारी : 

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी। कप्तान रोहित ने 85 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों से 101 रन बनाए जो जनवरी 2020 से उनका पहला वनडे शतक है।

गिल ने भी 78 गेंद में 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रन की पारी खेलकर अपना चौथा शतक मारा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की तूफानी साझेदारी भी की।

हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में 38 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 54 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 380 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रोहित और गिल ने 26.1 ओवर की अपनी साझेदारी के दौरान न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को निशाने पर रखा और उनके खिलाफ आसानी से शॉट खेले।

गिल ने पारी में आठवें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन पर चार चौके और एक छक्के से 22 रन बनाए। गिल ने 12वें ओवर में मिशेल सेंटनर पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया l

india-defeated-new-zealand in-3rd-odi-by-90-runs india-became-number-1-odi-team

जबकि इसके एक ओवर बाद रोहित ने भी इसी स्पिनर पर छक्के के साथ 50 रन के स्कोर को पार किया।

रोहित और गिल ने 22 चौकों और 11 छक्कों की मदद 25वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने 26वें ओवर में शतक पूरे किए।

रोहित ने तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 83 गेंद में 100 रन के आंकड़े को छुआ।

टिकनर के इसी ओवर की अंतिम गेंद पर गिल ने चौके के साथ सिर्फ 72 गेंद में शतक पूरा किया।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उनके छठे विकल्प स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने टीम को पहली सफलता दिलाई।

रोहित इस स्पिनर की नीची रहती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। गिल भी टिकनर के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे।

इशान किशन (17) ने खाता खोलने के लिए नौ गेंद ली। वह बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे

और अंतत: विराट कोहली (36) के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए।

कोहली अपनी पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे लेकिन जेकब डफी की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड ऑफ पर फिन एलेन को कैच दे बैठे।

india-defeated-new-zealand in-3rd-odi-by-90-runs india-became-number-1-odi-team

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 14 रन बनाने के बाद उन्होंने डफी की गेंद पर लांग ऑन पर कॉनवे को कैच थमा दिया।

पंड्या और शार्दुल ठाकुर (25) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम का स्कोर 385 रन पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से डफी और ब्लेयर टिकनर ने क्रमश: 100 और 76 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button