breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

बाजार गिरावट पर हुआ बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली

सेंसेक्स 284 अंक निफ्टी 86 अंक बैंक निफ्टी 134 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, PSE, एनर्जी, रियल्टी, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

stock-market-close-down–large-decline-in-midcap-smallcap

मुंबई (समयधारा): आज बाजार में दबाव का माहौल रहा और अंत में मार्केट में गिरावट देखने को मिली l

सेंसेक्स 284 अंक निफ्टी 86 अंक बैंक निफ्टी 134 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक और पावर इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है।

वहीं मेटल, एफएमसीजी , फार्मा, आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Live – निफ्टी बैंक में तेजी, पर सेंसेक्स-निफ्टी नीचे

Stock Market Live – निफ्टी बैंक में तेजी, पर सेंसेक्स-निफ्टी नीचे

वहीं निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18771.25 के स्तर पर बंद हुआ।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। stock-market-close-down–large-decline-in-midcap-smallcap

मिडकैप, स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली रही जबकि PSE, एनर्जी, रियल्टी, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

वहीं इंफ्रा, फार्मा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।

निफ्टी का टॉप गेनर Power Grid Corporation, ONGC, HDFC Bank, Adani Ports और HDFC  

निफ्टी का टॉप लूजर JSW Steel, Hindalco Industries, M&M, Divis Laboratories और ITC  

 

इससे पहले,

देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 59 अंक निफ्टी 07 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 50 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबार की शुरुआत यानी बाजार आज लाल निशान में खुला।

सेंसेक्स 74.79 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 63,448.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 9.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18,847.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में फैमिली डिनर आयोजित किया

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में फैमिली डिनर आयोजित किया

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिला। 

सेंसेक्स 79.65 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 63,602.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 22.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18,879.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

stock-market-close-down–large-decline-in-midcap-smallcap

WhatsApp पर अनजान कॉल्स से अब मिलेगा छुटकारा,खुद हो जाएंगी म्यूट,नए फीचर को ऐसे करें इनेबल

WhatsApp पर अनजान कॉल्स से अब मिलेगा छुटकारा,खुद हो जाएंगी म्यूट,नए फीचर को ऐसे करें इनेबल

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार नरम है।

वहीं SGX निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।

उधर अमेरिका में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली हावी हुई है। नैस्डैक करीब सवा फीसदी फिसला है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

21 जून को बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। बाजार काफी वोलेटाइल रहा।

पावर, तेल और गैस और आईटी शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला।

सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मिली जान से मारने की धमकी,हनी सिंह ने कहा-मैं डर गया,दिल्ली पुलिस में की शिकायत

सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मिली जान से मारने की धमकी,हनी सिंह ने कहा-मैं डर गया,दिल्ली पुलिस में की शिकायत

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63523.15 पर और निफ्टी 40.10 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 18,856.80 पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में लगभग 1672 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 1750 शेयरों में गिरावट आई। जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

stock-market-close-down–large-decline-in-midcap-smallcap

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button