breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights ZIMvPAK-भारत से हार का सदमा, जिम्बाब्वे से भी हारा पाक

T20 World Cup 2022 PAKvsZIM- एक रन से हारा पाक, जिम्बाब्वे का शानदार प्रदर्शन

Highlights Mens-T20-World-Cup-2022 ZIM-vs-PAK Zimbabwe-beats-Pakistan-by-1-run

पर्थ/नयी दिल्ली (समयधारा) :  पुरुष टी20 विश्व कप के एक अन्य मुकाबलें में आज एक बड़ा उलटफेर हुआ l जिम्बाब्वे ने पकिस्तान को 1 रन से हरा सनसनी फैला दी l 

भारत के खिलाफ अपना पहला मैच (India vs Pakistan) गंवाने के बाद पाकिस्तान की यह दूसरीं हार है l

जिम्बाब्वे ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनायें l

जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी l

पाकिस्तान की और से शान मसूद (44 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायाl

Highlights INDvsNED-नीदरलैंड को 56 रनों से हरा भारत ने दूसरी जीत दर्ज की

टीम की स्टार बल्लेबाज और कप्तान  बाबर (4) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) (14) एक बार फिर से नाकाम रहे और पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गईl

पकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, “मेरी टीम द्वारा बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा l

हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थेl हमारे पहले छह ओवर खराब थे, लेकिन शादाब और शान ने साझेदारी की,

लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक टू बैक विकेट गिरने से बल्लेबाजी पर दबाव बन गयाl

उन्होंने कहा, “पहले छह ओवर हम नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैंl बाद में हमने ठीक प्रदर्शन कियाl

हम साथ बैठेंगे और अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगेl

मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए आवश्यक तीन रन बनाने में पाकिस्तान की टीम नाकाम रही l

Highlights INDvsPAK-पाक को 4 विकेट से हरा भारतीय खिलाड़ियों ने देशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) 3/25 के साथ जिम्बाब्वे के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l

वही जबकि ब्रैड इवांस ने 25 रन देकर दो विकेट लिएl Highlights Mens-T20-World-Cup-2022 ZIM-vs-PAK Zimbabwe-beats-Pakistan-by-1-run

वही जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात करे तो सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए 28 गेंदों में 31 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहेl

जिम्बाब्वे के कुछ बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकेl

बात करें पाकिस्तान की मोहम्मद वसीम पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज थे,

जिन्होंने अपने चार ओवरों 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए  इस प्रदर्शन के साथ टीम में वापसी कीl

इसके अलावा लेग स्पिनर शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाजी की उन्होंने अपने कोटे में 23 रन देकर 3 विकेट  लिए l

Highlights Mens-T20-World-Cup-2022 ZIM-vs-PAK Zimbabwe-beats-Pakistan-by-1-run

यह रहा मैच का लेखा-जोखा : 

जिम्बाब्वे: 20 ओवर में 130/8 (सीन विलियम्स 31; शादाब खान 3/23, मोहम्मद वसीम 4/24)

पाकिस्तान: 20 ओवर में 129/8 (शान मसूद 44; सिकंदर रजा 3/25, ब्रैड इवांस 2/25)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button