टेक न्यूज

महज 1 रुपये रोज में चार-4 ‘OTT’ प्लेटफार्म, भूल जाओं अब Amazon-Netflix

हाई स्पीड डाटा के साथ मिल रहा है, 30 रुपये के रिचार्ज में 4 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर

Share

excitel new plan 4 ‘OTT’ platforms in just Rs 1 a day Amazon prime Netflix disney hotstar zee5 sonyliv

नयी दिल्ली (समयधारा) :  ओटीटी ऐप्स की भरमार के बीच महंगे रिचार्ज ने लोगों की जेब खाली कर दी है।

साथ ही अनलिमिटेड डेटा खर्च भी लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है।

अगर आप भी इस तरह की समस्या का का सामना कर रहे हैं, तो Excitel एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है,

जो कम कीमत में अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है।

साथ ही 30 रुपये के रिचार्ज में 4 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

Box Office-दृश्यम 2 ने तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड

Excitel भारत के दिग्गज ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स में शुमार है। excitel की तरफ कई तरह के डेटा प्लान ऑफर किए जा रहे हैं।

लेकिन अब कंपनी ने ओटोटी सब्सक्रिप्शन प्लान निकाला है, जिसकी शुरुआती कीमत 30 रुपये है।

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

यह एक ऐड ऑन प्लान हैं, जिसे डेटा पैक के साथ रिचार्ज किया जा सकता है।

Excitel की तरफ से चार ओटीटी ऐड-ऑन प्लान पेश किए गए हैं, जो कि 30 रुपये, 60 रुपये, 100 रुपये और 200 रुपये में आते हैं।

30 रुपये वाला एड-ऑन पैक

यह एक बेस ओटीटी ऐड ऑन प्लान है। इसकी कीमत 30 रुपये है, जो 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

इमसें यूजर्स को EpicON, ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALTBalaji और PlayboxTV का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

excitel new plan 4 ‘OTT’ platforms in just Rs 1 a day Amazon prime Netflix disney hotstar zee5 sonyliv

60 रुपये वाले एड-ऑन पैक

इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए ZEE5, SonyLIV और PlayboxTV सब्सक्रिप्शन मिलता है।

100 रुपये वाले एड-ऑन पैक

यह प्लान भी 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, EpicON,

ShemarooMe, Hungama Play, Hungama Music, ALTBalaji और PlayboxTV सब्सक्रिप्शन मिलता है।

200 रुपये वाले एड-ऑन पैक

इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान ZEE5, SonyLIV, Disney+ Hotstar, EpicON, ShemarooMe,

Hungama Play, Hungama Music, ALTBalaji और PlayboxTV सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Radha Kashyap