Flipkart Electronics Day sale:55,43,32 इंच के स्मार्ट टीवी बेहद सस्ते में,कल शुरू

खास बात यह है कि अगर आपके पास ICICI बैंक कार्ड का कार्ड है तो इन स्मार्ट टीवी की खरीदारी करने पर आपको एक्स्ट्रा 10 कैशबैक मिलेगा।

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रोनिक्स डे सेल 2022 में स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट

Flipkart-Electronics-Day-sale-2022-starts-23-February-get-huge-discount-on-smart-tvs

नई दिल्ली:अगर आप काफी समय से ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदने का सोच रहे है तो अब आपके लिए सुनहरा अवसर है।

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रोनिक्स डे सेल(Flipkart Electronics Day Sale)23 फरवरी यानि कल से शुरू हो रही(Flipkart-Electronics-Day-sale-2022-starts-23-February)है।

इसमें आपको इलेक्ट्रोनिक्स के दिग्गज ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी पर भारी छूट मिल रही(get-huge-discount-on-smart-tvs)है।जिसमें Blaupunkt, Kodak और Thomson के स्मार्ट टीवी शामिल है।

 

खास बात यह है कि अगर आपके पास ICICI बैंक कार्ड का कार्ड है तो इन स्मार्ट टीवी की खरीदारी करने पर आपको एक्स्ट्रा 10 कैशबैक मिलेगा।

 

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रोनिक्स डे सेल(Flipkart Electronics Day Sale)28 फरवरी तक ही चलेगी।

 

इसमें ग्राहक वाशिंग मशीन,एसी,टीवी और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स(Flipkart-Electronics-Day-sale discount-offers) पर बड़ा डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।

 

चलिए अब आपको बताते है कि आप फ्लिपकार्ट(Flipkart) डे सेल में और क्या डिस्काउंट और ऑफर्स प्राप्त कर सकते है:Flipkart-Electronics-Day-sale-2022-starts-23-February-get-huge-discount-on-smart-tvs

 

 

Flipkart Day सेल में इन स्मार्ट टीवी पर है भारी छूट Huge Discounts on Blaupunkt smart TVs 

ई-रिटेलर Blaupunkt स्मार्ट टीवी पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। यहां 32 इंच का Blaupunkt साइबर साउंड स्मार्ट टीवी 12,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा,जोकि 13,999 रुपये का था।

42-इंच का Blaupunkt CyberSound स्मार्ट टीवी फुल-HD डिस्प्ले और 40W स्पीकर टीवी 19,999 रुपये में मिलेगा।

Blaupunkt का 43-इंच साइबर साउंड स्मार्ट टीवी 3000 रुपये की छूट के बाद 27,999 रुपये में आपको बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Flipkart-Electronics-Day-sale-2022-starts-23-February-get-huge-discount-on-smart-tvs

Huge discounts on smart TVs of Thomson

फ्लिपकार्ट सेल में 5,000 रुपये का भारी डिस्काउंट थॉमसन स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है। इस सेल में Thomson Path, Oath Pro and Oath Pro Max स्मार्ट टीवी रेंज पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

फ्लिपकार्ट सेल में Thomson 32 इंच PATH0011आपको 11999 रुपये मिलेगा जिसकी कीमत 12999 है।

जबकि 40 इंच का Thomson PATH7777 आपको 2000 रुपये की छूट के साथ 16999 रुपये में बिक्री के लिए मिलेगा।

वहीं,Thomson के 75 इंच के OATHPRO2121 पर 5000 रुपये की छूट मिल रही है।

नॉर्मल डे सेल में इसकी कीमत 10999 रुपये है,जबकि फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रोनिक्स डे सेल में यह आपको 9999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा।

Flipkart-Electronics-Day-sale-2022-starts-23-February-get-huge-discount-on-smart-tvs

Big Discounts on smart TVs of Kodak

Flipkart Sale में कोडक सीए सीरीज और 7XPro मॉडल्स पर भारी छूट मिल रही है।कोडक CA सीरीज में 24, 32, 55, और 65 इंच के विकल्पों उपलब्ध है,जिनकी शुरूआती कीमत 24999 रुपये है।

 वहीं,Kodak 7X प्रो सीरीज़ में आपको 32 इंच से 55 इंच तक के टीवी मिलते है।जोकि छूट के बाद 12,499 रुपये से लेकर 33,999 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध होंगे।

इतना ही नहीं,बजट में 24 इंच कोडक टीवी 7,999 रुपये में खरीद के लिए सेल में मौजूद है।

जहां तक बात है कोडक CA सीरीज के टीवी के फीचर्स की तो इनमें 4K HDR10 डिस्प्ले, डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सरीखे फीचर्स उपलब्ध हैं।

वहीं,कोडक 7XPro मॉडल में क्वाडकोर प्रोसेसर, 500 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस और 30W साउंड सरीखे फीचर्स शामिल हैं।

इन स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम(Amazon Prime) और यूट्यूब (Youtube) सहित कई प्रीलोडेड एप्स भी मिलते है।

 

Flipkart-Electronics-Day-sale-2022-starts-23-February-get-huge-discount-on-smart-tvs

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।