टेक न्यूज

Goodle-Doodle : आज जब शनि मिलेगा गुरु से तो क्या होगा…? आकाश में शनि व गुरु ग्रह की होगी मुलाक़ात

31 मई 2020 के बाद आकाश में पहली बार दिखेगा ऐसा संयोग

Share

goodle doodle on winter solstice great conjunction

नई दिल्ली (समयधारा) : Google आज हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा हो गया है l इसके बिना जिंदगी जीना बहुत ही मुश्किल हो जाएगाl 

चाहें समस्या हो या विज्ञान, चाहें जानकारी हो या बिमारी सुई से लेकर तलवार तक सभी का हल है गूगल (Google) के पास l 

गूगल(Google) अपने डूडल(Doodle) द्वारा देश विदेश के कई लोगों को सम्मानित करता है, तो डूडल(Doodle) द्वारा हमें कई आश्चर्यजनक जानकारियाँ भी देता है l 

आज  गूगल(Google) ने अपने Doodle में  सोमवार 21 दिसंबर को आकाश में होने वाले एक अनोखें सयोंग को दर्शाया है l  

आज मौसम के आधार पर, शनि ग्रह(Saturn) और बृहस्पति ग्रह(Jupiter) आकाश में इतने करीब दिखाई देंगे, कि उन्हें दो अलग-अलग ग्रहों के रूप में देखना मुश्किल होगा।

goodle doodle on winter solstice great conjunction

रात के आकाश में नाचते हुए, शनि ग्रह(Saturn) और बृहस्पति ग्रह(Jupiter)  21 दिसंबर को अपने शोस्टॉपिंग मूव (showstopping move) बनाएंगे,

जब वे ‘ग्रेट कॉनजंक्शन’ (‘Great Conjunction.’) के रूप में जाने जाते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि आपके पास एक दूरबीन या एक छोटी सी दूरबीन की एक जोड़ी है,

तो आप आसानी से आकाश में दोनों ग्रहों को एक दुसरे में डुबते हुए देख सकते हैं।

यह संयोजन दुर्लभ घटना होगी  क्योंकि हम सबको  21 दिसंबर को दोनों ग्रहों को अलग-अलग देखना लगभग असंभव होगा।

इससे पहले 2000 में यह  महान संयोजन हुआ था l

अगर आप को इन दोनों  ग्रहों को  अलग-अलग देखना है तो लगभग दो पूर्णिमा चौड़ाई से अलग-अलग देखा जा सकता है l

इस वजह से आप दोनों को आकाश में अलग-अलग कर सकते हैं।

goodle doodle on winter solstice great conjunction

इस अदभुत सयोंग का गवाह कई लोग बनेगें  इसे देखने के लिए कई वैज्ञानिकों सहित साइंस प्रेमी और ग्रहों पर  अध्यन करने वाले लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे है l

आप भी आकाश में इस अदभुत दृश्य का लुफ्त उठा सकते है l

Priyanka Jain