Google एनिमेटेड Doodle गेम के साथ मना रहा वैलेंटाइन डे 2024 का जश्न

इस एनिमेटेड वैलेंटाइन डे 2024 डूडल गेम पर क्लिक करके आप अपने और अपने लव पार्टनर के बीच की कैमिस्ट्री को जान सकते(Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game) है।

Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game

आज साल का सबसे रोमांटिक दिन वैलेंटाइन डे 2024(Valentine’s Day 2024) है। दुनियाभर के लव-बर्ड्स 14 फरवरी वैलेंटाइन डे 2024(14 february valentine day)के दिन अपने लव-पार्टनर के साथ एन्जाय करते है।

ऐसे में गूगल(Google Doodle)भला इस रोमांटिक खास दिन को कैसे भूल सकता है।

वैलेंटाइन डे 2024 का जश्न मनाने के लिए गूगल ने आज खासतौर पर एक एनिमेटेड डूडल(Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game)गेम बनाया है।

जो आपके और आपके पार्टनर के बीच की लव-कैमिस्ट्री(Love Chemistry Doodle) को बताता है।

वैलेंटाइन डे गेम(Valentine’s Day Doodle Game)को शुरू करने के लिए एनिमेटेड डूडल के बीच में एक बटन है,जिस पर क्लिक करने के लिए एक हाथ बना है।

साथ में नीले रंग में दो एनिमेटेड लोगों के दिलों की धड़कन एक-दूसरे को देखकर धड़कती है और फिर दोनों के दिल मिल जाते है।

गूगल लाया वैलेंटाइन डे 2024 एनिमेटेड डूडल गेम

इस एनिमेटेड वैलेंटाइन डे 2024 डूडल गेम पर क्लिक करके आप अपने और अपने लव पार्टनर के बीच की कैमिस्ट्री को जान सकते है। 

गूगल(Google)ने वैलेंटाइन डे पर बनाएं एनिमेटेड डूडल गेम को रोचक बनाते हुए सबसे पहले अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बताने को कहा(Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game)है।

इसके लिए डूडल(Doodle)आपसे कुछ सवाल पूछता है और फिर उसके मुताबिक आपकी पर्सनैलिटी की व्याख्या करता है। 

जब वैलेंटाइन डे(Valentines Day 2024)पर आप अपनी पर्सनैलिटी को जान जाते है फिर एनिमेटेडल डूडल आपको अपने पार्टनर के साथ कैमिस्ट्री जांचने का मौका देता है।

इस प्रकार गूगल ने वैलेंटाइन डे के जश्न को रोमांचक और दिलचस्प बनाते हुए एनिमेटेड डूडल शेयर किया(Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game)है।

जो दुनियाभर के प्यारभरे दिलों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

वैलेंटाइन डे डूडल गेम(Valentine’s Day Google Doodle)पूरा होने पर गूगल आपके और आपके पार्टनर के बीच स्कोर देता है और आप दोनों की कैमिस्ट्री की व्याख्या करता है।

आज का वैलेंटाइन डे डूडल गेम साल के सबसे रोमांटिक दिन को सेलिब्रेट कर रहा (Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game)है।

यही वो प्यारभरा(Love Day)दिन है जिसके इंतजार में पूरा वैलेंटाइन वीक 2024(Valentine’s Week 2024)धूमधाम से मनया जाता है।

वैलेंटाइन डे(Valentine’s Day), 14 फरवरी को हर साल आता है और इस दिन दुनियभर में लव-बर्ड्स,पार्टनर्स, फ्रेंडस और हर प्यारभरा दिल एक-दूसरे को गिफ्ट देते है।

शुभकामनाओं से भरे मैसेजेस,कार्ड्स,शायरी और कोट्स व स्टेट्स शेयर करते(Happy Valentine’s Day Wishes-Shayari-Message)है और बताते है कि सामने वाला उनका वैलेंटाइन है और वह ताउम्र इस प्यारभरे रिश्ते को एक-दूसरे के साथ जीना चाहते है।

मान्यता है कि सम्पूर्ण मध्य युग में फ्रांस,इंग्लैंड सरीखे देशों ने सोचा था कि वैलेंटाइन डे का दिन पक्षियों के प्रजनन की ऋतु के आरंभ का प्रतीक है।

उन्होंने इस प्राकृतिक घटना को प्रेम-स्नेह के विचार से जोड़ना आरंभ किया, जोकि आगे चलकर प्यार के जश्न को मनाने वाले दिन के रूप में याद रखा जाने लगा और इस दिन को एक उत्सव की तरह विश्वभर में मनाया जाने लगा।

तो आप भी क्या आज वैलेंटाइन डे के दिन गूगल की ही तरह अपने पार्टनर के साथ लव डूडल सेलिब्रेट करने कहीं जा रहे है या नहीं।

 

 

 

 

 

Google-Celebrating-Valentines-Day-2024-with-animated-Doodle-Game

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।