टेक न्यूज

OpenAI के इस नए फीचर ‘जीपीटी 4o’ से बदल जायेगी आपकी दुनिया

चैटजीपीटी के इस नए फीचर ने किया AI में बड़ा धमाका GPT4o लॉन्च जानें क्यों हो जाएगा यह जरुरी

Share

How-To-Get-The-Very-Best-Results-Usage-Out-Of-GPT4-By-OpenAI

नयी दिल्ली/अमेरिका (समयधारा) :  AI ने पूरे विश्व का नक्शा ही बदल कर रख दिया है l इसकी बढ़ते चलन व नईं-नईं तकनीकी ने इसके उपयोग को बेहद ही महत्वपूर्ण बना दिया है l 

इसी कड़ी में ओपनएआई (#OpenAI) ने 13 मई को ‘जीपीटी 4o’ के लॉन्च कर दिया।

यह कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल से जुड़ा नया अपडेट है, जो चैटजीपीटी को पावर देता है।

ओपनएआई स्प्रिंग अपडेट इवेंट में चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मीरा मुराती ने कहा कि जीपीटी 4o का इस्तेमाल वॉयस, टेक्स्ट और विजन के लिए होगा।

Water-सिर्फ शरीर ही नहीं इंसान की सबसे बड़ी जरुरत है जल, जाने पानी के लाभ सहित इसके उपयोग के बारें में

यह हमारे फ्री यूजर्स को भी जीपीटी 4o के इस्तेमाल की इजाजत देगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसकी कोशिश हम पिछले कई महीनों से कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। पेड यूजर्स (पैसे देने वाले यूजर्स) फ्री यूजर्स के लिए तय कैपेसिटी लिमिट के पांच गुना तक इस्तेमाल कर सकेंगे।

मुराती (Mira Murati) ने बताया कि GPT-4 Turbo के मुकाबले GPT-4o दोगुना फास्ट होगा, जबकि इसकी कॉस्ट उसके मुकाबले आधी होगी।

OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है।

How-To-Get-The-Very-Best-Results-Usage-Out-Of-GPT4-By-OpenAI

इसमें उन्होंने कहा है कि यह मॉडल चैटजीपीटी के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें फ्री-प्लान वाले यूजर्स भी शामिल हैं।

जानें WhatsApp की जानी-अनजानी खूबियों सहित इससे होने वाले नुकसान को

उन्होंने कहा कि अब तक GPT-4 क्लास मॉडल सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध था,

जो हर महीने इसकी फीस चुकाते हैं। अपने मिशन के तहत हम AI टूल्स को हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं।

कंपनी GPT-4o को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करेगी। यह 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा। इनमें कई भारतीय भाषाएं भी शामिल होंगी।

कंपनी ने कहा है कि उसने कुछ भाषाओं में टोकन यूज के लिए इसे ऑप्टिमाइज किया है।

इनमें 4.4x गुजराती, 3.5x तेलगु, 3.3x तमिल और 2.9x मराठी और हिन्दी के लिए होंगे। कंपनी ने मॉडल के रियल-टाइम कनवर्सेशनल स्पीच का डेमो भी पेश किया।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह मॉडल सिर्फ 232 मिलीसेकेंड्स में ऑडियो इनपुट्स का जवाब देगा।

बातचीत (Conversation) में इसका औसत रिस्पॉन्स टाइम 320 मिलीसेकेंड होगा, जो इनसान के रिस्पॉन्स टाइम जितना है।

How-To-Get-The-Very-Best-Results-Usage-Out-Of-GPT4-By-OpenAI

कंपनी ने यह भी कहा है कि GPT-4o ने टेक्स्ट, रिजनिंग और कोडिंग इंटेलिजेंस में जीपीटी-4 टर्बो जितना परफॉर्मेंस हासिल कर लिया है।

इसने मल्टीलिंगुअल, ऑडियो और विजन कैपेबिलिटीज में नया हाई वाटरमार्क हासिल किया है।

कंपनी ने चैटजीपीटी का डेस्कटॉप वर्जन और एक रिफ्रेश्ड UI लॉन्च करने का भी ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि उसका इस साल के अंत तक विंडोज वर्जन लॉन्च करने का प्लान है।

मुराती ने कहा कि हमें पता है कि ये मॉडर्स जटिल हैं। लेकिन, हमारा मकसद इंटरएक्शन को ज्यादा नेचुरल, ईजी बनाना है।

हम चाहते हैं कि आपका फोकस UI पर नहीं बल्कि जीपीटी के साथ सहयोग पर हो।

कंपनी ने चैटजीपीटी का डेस्कटॉप वर्जन और एक रिफ्रेश्ड UI लॉन्च करने का भी ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि उसका इस साल के अंत तक विंडोज वर्जन लॉन्च करने का प्लान है।

How-To-Get-The-Very-Best-Results-Usage-Out-Of-GPT4-By-OpenAI

मुराती ने कहा कि हमें पता है कि ये मॉडर्स जटिल हैं। लेकिन, हमारा मकसद इंटरएक्शन को ज्यादा नेचुरल, ईजी बनाना है।

हम चाहते हैं कि आपका फोकस UI पर नहीं बल्कि जीपीटी के साथ सहयोग पर हो।

 

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।