JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?

रिलायंस जियो ने इस बात को कंफर्म किया है कि दिवाली 4 नवंबर से JioPhone Next बिक्री के लिए देश में उपलब्ध हो जाएगा।

जियोफोन नेक्स्ट 1999 में कैसे खरीदें

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

नई दिल्ली:Jio का नया किफायती स्मार्टफोन JioPhone Next भारत में लॉन्च हो गया है।

जियो फोन नेक्स्ट Reliance और Google की पार्टनरशिप के साथ तैयार किया गया है।

यह स्मार्टफोन दिवाली(Diwali)से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

इतना ही नहीं, यूजर्स इस फोन को सिर्फ 1999 की कीमत(JioPhone-Next buy just Rs 1999) में भी खरीद सकेंगे।

Reliance Jio ने भारतीय यूजर्स की सुविधा के लिए नए JioPhone Next की खरीद को आसान बनाते हुए सरल ईएमआई प्लान्स का एलान किया है।

जिसके चलते यूजर्स JioPhone Next स्मार्टफोन को कम से कम 1999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे।

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

दरअसल जियो फोन नेक्स्ट(JioPhone Next)की कीमत भारत में 6,499 रुपये है।

अगर आप बिना EMI के इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इसकी पूरी कीमत 6,499 रुपये देकर आराम से खरीद सकते है।

लेकिन देश के कमजोर से कमजोर तबके का ध्यान रखते हुए JioPhone Next को मामूली EMI के ऑप्शन के साथ भी बाजार में पेश किया गया है।

जिससे यूजर्स इसे महज 1999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है।

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

JioPhone Next के लिए 300 रुपये प्रति महीने की कीमत के साथ EMI शुरू होगी।इस स्मार्टफोन में Pragati OS एंड्रायड आधारित सॉफ्टवेयर है।इसे विशेष रूप से भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है।

 

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

JioPhone Next स्मार्टफोन के फीचर्स

जियो फोन नेक्स्ट में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 215 एसओसी (Qualcomm Snapdragon 215 SoC),वॉयस फर्स्ट(Voice first)और गूगल का ट्रांसलेट नाउ फीचर मिलता है।

 

JioPhone Next को खरीदें सिर्फ 1999 रुपये में,जानें कैसे?

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

भारत में नए JioPhone Next की कीमत भले ही 6,499 रुपये है। लेकिन आप इस स्मार्टफोन को कम से कम कीमत 1999 रुपये में भी खरीद सकते है। चलिए बताते है कैसे?

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

Reliance Jio ने JioPhone Next को ईएमआई के ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया है,जिसके चलते यूजर्स अगर EMI के विकल्प को चुनते है तो शुरुआत में 1999 रुपये (प्‍लस प्रोसेसिंग फीस के 501 रुपये ) का पेमेंट करके,बाकी की शेष राशि का भुगतान आप सरल EMI में कर सकते है।

रिलायंस जियो ने इस बात को कंफर्म किया है कि दिवाली 4 नवंबर से JioPhone Next बिक्री के लिए देश में उपलब्ध हो जाएगा।

-आपको यह डिवाइस खरीदने के लिए पास के जियो मार्ट डिजिटल रिटेलर के पास जाना होगा या फिर जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।

-इतना ही नहीं, यूजर्स की सुविधा के लिए WhatsApp रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी रखी गई है। आप WhatsApp पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। बस इसके लिए आपको 7018270182 नंबर पर ‘Hi’ सेंड करना होगा।

जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो यूजर्स को कंफर्मेशन भेज दिया जाएगा।

-इसके बाद आपको अपना JioPhone Next लेने के लिए नजदीकी  Jio Mart रिटेलर के पास जाना होगा।

रिलायंस जियो का कहना है कि जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) यूजर्स तक आसानी से पहुंच जाएं,इसके लिए कंपनी ने देश में 30,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स के साथ पार्टनरशिप की है।

इस साझेदारी में पेपरलेस डिजिटल फाइनेंसिंग ऑप्शन भी मौजूद है। जोकि भारत के दूर-दराज के क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

आपको ईएमआई (EMI) प्लान्स 18 माह और 24 माह के लिए मिलता है।

ईएमआई प्लान्स Jio की तरफ से वॉयस और डाटा फायदों के साथ उपलब्ध होते है। ऐसे में आप आराम से उन प्लान्स का चुनाव कर सकते है जोकि आपके लिए फायदेमंद हो।

JioPhone-Next-launched-in-India-buy-just-Rs-1999-know-how

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।