breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Gold and Silver Price today in India: सस्ता हो गया सोना-चांदी,चेक करें ताजा भाव

चूंकि विश्व स्तर पर सोना और चांदी सस्ता हो गया है।हालांकि रूपये की मजबूती के कारण मंगलवार 29मार्च को सोने के दामों में गिरावट दर्ज हुई।

Gold and Silver Price today in India-अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे है या फिर सोने में निवेश(gold investment) या चांदी में निवेश(silver investment)का प्लान बना रहे है तो अब मौका अच्छा है।

चूंकि विश्व स्तर पर सोना और चांदी सस्ता हो गया है।हालांकि रूपये की मजबूती के कारण मंगलवार 29मार्च को सोने के दामों में गिरावट दर्ज(Gold and Silver Price today in India) हुई।

आज सोने की कीमत(today gold price)में प्रति 10 ग्राम 437 रुपये की गिरावट आई है। इसी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में अब सोने(Gold) का भाव  51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

इस बात की जानकारी HDFC सिक्योरिटीज ने दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

जाने कैसा रह सकता है Share Market में अगला हफ्ता, करें निवेश या थोड़ा ठहरे..? Gold खरीदें या फिर बेचें..?

 

 

चांदी के दामों में भी दर्ज हुई गिरावट

Gold and Silver Price today in India

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव(today silver price)में भी गिरावट रही है।

चांदी के दामों में 722 रुपये की गिरावट रही है। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 67,515 रुपये रहे है।

पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,237 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

 

इस बार भीअक्षय तृतीया पर होगा कोरोना का साया, जानें Online Gold खरीदने का शुभ मुहूर्त

 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 75.80 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,918 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘मंगलवार को कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।”

GOLD RATES: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी,10 फीसदी कम हुए दाम

 

 

Gold and Silver Price today in India

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button