बेहद सस्ता! Redmi 9A Sport यहां मिल रहा है 7000 हजार से भी कम में,फाड़ू फीचर्स

इतना ही नहीं,आप चाहे तो यह डिवाइस महज 6,299 रूपये में भी खरीद सकते है।

रेडमी 9ए स्पोर्ट बेहद सस्ते में

Redmi-9A-sport-at-cheapest-price-available-in-Redmi-Days-Sale-2022

नई दिल्ली:अगर आप शाओमी रेडमी(Xiaomi Redmi)फोन्स लवर्स है तो आपके लिए गुड न्यूज है। इन दिनों Xiaomi ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Redmi Days सेल 2022 शुरू कर रखी है जोकि आज से शुरु होकर 10 मार्च तक चलेगी।

आप इस सेल में रेडमी(Redmi)का शानदार एंट्री लेवल फोन बेहद सस्ते में खरीद सकते है।

कंपनी रेडमी डेज सेल में रेडमी 9ए स्पोर्ट Redmi 9A Sport (2GB+32GB) को इसकी ओरिजनल कीमत 8,499 रुपये की जगह 6,999 रुपये में खरीदने का अवसर दे रही(Redmi-9A-sport-at-cheapest-price-available-in-Redmi-Days-Sale-2022)है।

इतना ही नहीं,आप चाहे तो यह डिवाइस महज 6,299 रूपये में भी खरीद सकते है।

बस इसके लिए आपको Redmi 9A Sport स्मार्टफोन के लिए प्रीपेड पेमेंट करना होगा,तब आपको 700 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

जिसके कारण इस स्मार्टफोन की कीमत और ज्यादा कम 6,299 हो जाती(Redmi-9A-sport-at-cheapest-price-available-in-Redmi-Days-Sale-2022)है।

इतना ही नहीं,यदि आपके पास स्लाइस कार्ड है, तो इस डिवाइस पर आपको 1000 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट यानि  डिस्काउंट भी मिलेगा।

जानिये Redmi 9A Sport के फीचर्स 

जहां तक फीचर्स की बात है तो आपको रेडमी 9ए स्पोर्ट में 6.53 इंच का टीएफटी आईपीएस HD+ डिस्प्ले 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ उपलब्ध होता है।

रेडमी 9ए स्पोर्ट बेहद सस्ते में

यह डिवाइस दो वैरिएंट 2GB+32GB और 3GB+32GB में पेश की गई है।इसमें ऑक्टाकोर मीडिया हीलियो G25 प्रोसेसर मिलता है।अच्छी फोटोग्राफी के लिए रियर में आपको रेडमी के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी का AI कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 5एमपी का AI फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह डिवाइस P2i वॉटरप्रूफ नैनो कोटिंग और AI फेस अनलॉक से लैस है।

जहां तक बैटरी की बात है तो रेडमी 9ए स्पोर्ट में 5000mAh की बैटरी मिलती है,जिसके लिए कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 31 घंटे तक की कॉलिंग और 11 घंटे तक की गेमिंग प्रदान करती है।

यह स्मार्टफोन आपको कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मेटैलिक ब्लू कलर विकल्पों में उपलब्ध होता है।

अब बात करते है कनेक्टिविटी की। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 के अतिरिक्त सारे स्टैंडर्ड विकल्प मुहैया कराएं गए है। इसकी मैमोरी को 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

 

 

 

Redmi-9A-sport-at-cheapest-price-available-in-Redmi-Days-Sale-2022

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।