टेक न्यूज

Reliance AGM 2021:आज लॉन्च होगा बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop

रिलायंस का अपकमिंग जियोफोन्स 5जी 5000 रुपये से कम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है...

Share

RelianceAGM2021-affordable-Jio-Phone-5G-Jio-Book-Laptop-set-to-launch 

नई दिल्ली: Reliance Jio के सस्ते फोन्स और डाटा प्लान्स देशवासियों की पहली पसंद बने हुए है।

आज,गुरुवार,24जून को मुकेश अंबानी(MukeshAmbani)अधिकृत रिलायंस जियो(Reliance Jio)बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन और लैपटॉप पेश करने वाला है,जोकि दाम में कम के साथ काम में दम वाले फीचर्स से लैस होंगे।

दरअसल, 24 जून को Reliance AGM 2021 होने जा रहा है,जिसमें रिलांयस जियो अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और खासियतों के बारे में खुलासा करेगा।

RelianceAGM2021-affordable-Jio-Phone-5G-Jio-Book-Laptop-set-to-launch 

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार,44वें रियालंस एनुअल जनरल मीटिंग में यूजर्स के लिए Reliance Next Generation Jio Phones के साथ ही किफायती Jio Book Laptop, Jio Phone 5G और 5G Service सरीखे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।

सस्ता जियो फोन5जी और सस्ता जियोबुक लैपटॉप

दुनियाभर में रिलायंस के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

 

 

Reliance कर रहा है 5जी नेटवर्क की शुरुआत

पिछले दिनों रिलायंस से मुंबई में 5जी का ट्रायल शुरू किया और वह नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन से बातचीत कर और भी शहरों में 5जी कनेक्टिविटी की ट्रायल की कोशिश में लगी है।

ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दी ही रिलायंस भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने वाला है।

5Gनेटवर्क का आरंभ होते ही एयरटेल(Airtel)और जियो(Jio)अपने यूजर्स के लिए 5जी कनेक्टिविटी को आरंभ कर देंगे।

गौरतलब है कि देश में तकरीबन एक वर्ष से 5जी स्मार्टफोन्स की ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है।

अब यूजर्स ज्यादा से ज्यादा जेन नेक्स्ट 5जी स्मार्टफोन्स लेना चाहते है।

यही कारण है कि विभिन्न स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अब भारत में 15 हजार रुपये के रेंज में भी अच्छे 5जी स्मार्टफोन यूजर्स को मुहैया करा रही है

और उनके ऊपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स भी पेश कर रही है। वैसे, हमेशा की तरह अपने प्रतिद्वंदियों को धराशायी करने के लिए रिलायंस ने भी अब 5जी सेगमेंट स्मार्टफोन मार्केट में तगड़ी सेंधमारी की तैयारी कर ली है।

बकौल टेक एक्सपर्ट्स, रिलायंस का अपकमिंग जियोफोन्स 5जी(Jio Phone5G) 5000 रुपये से कम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

RelianceAGM2021-affordable-Jio-Phone-5G-Jio-Book-Laptop-set-to-launch 

 

बेहद सस्ता 5G फोन और लैपटॉप

अपने पिछली एनुअल जनरल मीटिंग(Reliance AGM2020) में ही रिलायंस ने घोषणा कर दी थी कि वह आने वाले समय में Google की हेल्प से भारत में बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा

और अब गूगल(Google) और जियो(Jio) की मदद से देश में किफायती 5जी फोन लॉन्च भी होने वाला है, अभी यह फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।

इतना ही नहीं, वर्तमान की जरुरतों को समझते हुए जियो बेहद सस्ता लैपटॉप JioBook भी लॉन्च करेगा।

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई गांव-गांव और कस्बे-कस्बे में आज के टाइम में अहम हो चुकी है।

इसलिए रिलायंस जियो अपनी JioBook को ऐसे लोगों के लिए लॉन्च करेगा जोकि महंगे लैपटॉप को नहीं खरीद सकते।

जहां तक जियोबुक लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो कहा जा रहा है कि जियोबुक का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल होगा और इसे Qualcomm Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा।

जियो बुक को 2GB और 4GB RAM के साथ ही 32 GB और 64 GB स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि JioBook में जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध होगा।

RelianceAGM2021-affordable-Jio-Phone-5G-Jio-Book-Laptop-set-to-launch 

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।