रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ी
Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent
नई दिल्ली:बढ़ती महंगाई का असर आपके मोबाइल रिचार्ज पर भी पड़ना शुरू हो गया है।
Reliance Jio ने अपने 10 करोड़ यूजर्स को जोरदार झटका देते हुए प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा कर दिया(Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent)है।
जियो (JIO)यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स को अब कंपनी ने महंगा कर दिया है। इससे रिलायंस यूजर्स को गहरा धक्का लगने वाला है।
क्योंकि अभी तक अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स(Jio Prepaid Plans rate)की वजह से ही जियो यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ था।
अब रिलायंस यूजर्स को अपने सस्ते प्रीपेड प्लान(Jio Prepaid Plan) खरीदने के लिए भी पहले से ज्यादा पेमेंट करना (Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent)पड़ेगा।
दरअसल,कंपनी ने बीते दिनों चुपके से अपने 749 रुपये वाले प्लान की कीमतों में 150 रुपये की बढ़ोतरी कर दी और अब यूजर्स को यह प्लान 899 रुपये में मिल रहा है।
चलिए बताते हैे रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतों के बारे में विस्तार से:Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent-here-details:
Reliance Jio ने अपने जिन प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है, उसमें 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
इन सभी के लिए अब यूजर्स को अधिक कीमत खर्च करनी पड़ेगी। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्लान्स की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है।
Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent
155 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर अब 186 रुपये कर दिया गया है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा डेली 1GB डाटा और 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं।
Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent
अब आपको 185 रुपये वाला प्लान 222 रुपये में उपलब्ध होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।
इसके अलावा आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। साथ ही डेली 2GB डाटा भी दिया जा रहा है, यानि अब कुल 56GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent
कंपनी ने पिछले दिनों बिना किसी घोषणा के ही अपने 749 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ा दिया था जिसके बाद यह प्लान अब 899 रुपये की कीमत के साथ वेबसाइट पर लिस्टेड है।
336 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 28 दिनों तक डेली 2GB डाटा भी प्राप्त होगा।
Reliance-Jio-Prepaid-Plan-price-hike-by-20-percent