breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

महाराष्ट्र में कोविड19 के केस 1 लाख के पार, कोरोना से बुरा हाल, देश में मामलें 3.6 लाख

भारत में कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l  अकेले महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है

covid19-updates maharashtra-cross-1-lakh-cases

नई दिल्ली (समयधारा)भारत में कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l 

अकेले महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है l

वही तमिलनाडु-दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश में चिंता की नई लकीर खीच दी है l 

भारत आज कोरोना के मामले में विश्व में चौथें नंबर पर आ गया है l

सबसे बड़ी चिंता की बात है की कोरोना का असर दिन ब दिन कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है l

आज हालात यह है कि कोरोना के मामले में भारत से सिर्फ 3 देश आगे है l और वहां भी कोरोना ने अपना आतंक बना रखा है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 10956 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किये गए है l 

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,97,535 हो गयी है l  इसमें से 1,41,842 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 396 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8498 हो गयी है l 

covid19-updates maharashtra-cross-1-lakh-cases

पिछले 24 घंटे में 6,166 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,47,195 मरीज ठीक हो चुके हैl

राज्यों में महाराष्ट्र- 97648 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-38716, दिल्ली-34687, गुजरात-22032, राजस्थान-11838, उत्तरप्रदेश-12088, और मध्य प्रदेश-10241 सहित कई राज्य आते है l  

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

covid19-updates maharashtra-cross-1-lakh-cases, corona-news-updates-in-hindi, कोरोना न्यूज़ अपडेट, covid19 updates in hindi, hindi news
covid19-updates maharashtra-cross-1-lakh-cases
  1. महाराष्ट्र – 97,648 मौतें – 3,590
  2. तमिलनाडू – 38,716 मौतें – 349
  3. दिल्ली – 34,687 मौतें – 1085
  4. गुजरात – 22,032 मौतें – 1,385
  5. उत्तर प्रदेश –12,088 मौतें – 345
  6. राजस्थान – 11,838 मौतें – 265
  7. मध्य प्रदेश –10,241 मौतें – 431
  8. वेस्ट बंगाल – 9,768 मौतें – 442
  9. कर्नाटक – 6,245 मौतें – 72
  10. बिहार – 5,983 मौतें – 36
  11. हरियाणा – 5,968 मौतें – 64
  12. आंध्रप्रदेश – 5,429 मौतें – 80
  13. जम्मू कश्मीर – 4,574 मौतें – 52
  14. तेलंगाना – 4,320 मौतें – 165
  15. ओडिशा – 3,386 मौतें – 9
  16. असम – 3,319 मौतें – 6
  17. पंजाब – 2,887 मौतें – 59
  18. केरल – 2,244 मौतें – 18
  19. उत्तराखंड – 1,643 मौतें – 15
  20. झारखंड – 1,599 मौतें – 7
  21. छतीसगढ़ – 1,398 मौतें – 4
  22. त्रिपुरा – 913 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  23. हिमाचल प्रदेश – 470 मौतें – 6
  24. गोवा – 417 मौत – 0
  25. चंडीगढ़ – 366 मौतें – 3
  26. मणिपुर – 311 मौत – 0
  27. नागालेंड -128 मौतें – 0 
  28. पांडेचेरी – 157 मौत – 2
  29. लद्दाख – 135 मौतें – 0
  30. मिजोरम – 102 मौत – 0
  31. अरुणाचल प्रदेश – 61 मौत – 0
  32. अंडमान निकोबार – 34 मौतें – 0
  33. मेघालय – 44, मौते – 1
  34. दादर नगर हवेली – 28 मौत – 0 
  35. सिक्किम – 14 मौत – 0
  36. दमन & दिउ -2 मौत – 0

 india-maharashtra-delhi covid-19-updates news-in-hindi

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
covid19-updates maharashtra-cross-1-lakh-cases

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button