breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

Vivo S7 5G: Selfie लवर्स के लिए फाड़ू फोन, 44MP+8MP ड्यूल फ्रंट कैमरा से लैस

कई 5G स्मार्टफोन्स का जहां वजन 200ग्राम है तो वहीं Vivo S7 5G का वजन मात्र 170 होगा...

Vivo S7 5G with 44MP + 8MP dual selfie cameras

नई दिल्ली:वीवो(Vivo)अपनी Sसीरीज में सेल्फी लवर्स के लिए नया स्मार्टफोन Vivo S7 5G लाने की तैयारी में है। इसे Vivo S6 5G का सक्सेसर फोन कहा जा रहा है।

हाल में हुई एक लीक से पता चला है कि वीवो के इस नए फ्लैगशिप फोन की सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसमें 44MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा होगा जोकि सेल्फी लवर्स को अमेज़िंग एक्सपीरियंस देगा।

यह सबसे स्लीम फ्रंट कैमरा मॉड्यूल से लैस होगा। इतना ही नहीं, इसमें अन्य सेल्फी सेंट्रिक फोन्स के मुकाबले सबसे बड़ा एपर्चर होगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo S7 5G के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। इसके अनुसार, इसमें 44MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Vivo S7 5G with 44MP + 8MP dual selfie cameras)होगा।

वीवो के फोन्स घरेलू बाजार में शानदार सेल्फी कैमरा के कारण ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की अभी घोषणा नहीं की है।

इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध होगा। इसकी स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी।

इसलिए, Vivo S7 5G में दो फ्रंट कैमरा और एक इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर देखने को मिलेगा।

कई 5G स्मार्टफोन्स का जहां वजन 200ग्राम है तो वहीं Vivo S7 5G का वजन मात्र 170 होगा।

 

वीवो S6 5G का सक्सेसर होगा वीवो S7 5G

Vivo का ये लाइट वेट नया फ्लैगशिप फोन वीवो S6 5G (Vivo S6 5G)का सक्सेसर होगा। वीवो S6 में एकदम फास्ट 5G सपोर्ट है। इसमें 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले 2400×1080 FHD+ रेजोल्यूशन के साथ दी गई है।

Vivo S6 5G में Exynos 980 प्रोसेसर है जिसके कारण इंटेंस गेमिंग सरीखे टास्क आसानी से किए जा सकते है।

इस फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है।

Vivo S6 5G में विशाल बैटरी 4,500mAh की दी गई है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध थी।

इसलिए बहुत तक संभव है कि वीवो के नए सक्सेसर एडिशन में भी एक विशालकाय बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

ऐसी संभावना है कि वीवो V2020A 5G फोन (Vivo V2020A 5G phone) जो कि हाल ही में चीन (China) के 3C अथॉरिटी द्वारा प्रमाणित किया गया था, 33W फास्ट चार्जर के साथ आगामी Vivo S7 5G फोन हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo S7 5G चीन में दो वैरिएंट में लॉन्च होगा। जैसे एक वैरिएंट, 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ होगा।

Vivo S7 5G with 44MP + 8MP dual selfie cameras

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button