टेक न्यूज

आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया? इस फीचर से कर सकेंगे रिस्टोर

आपके अकाउंट को बैन करने से पहले कंपनी चेतावनी जारी नहीं करती है...

Share

WhatsApp-account-bannedhow-restore

नई दिल्ली:Whatsapp अकाउंट बैन हो जता है तो सबसे बड़ी समस्या आती है इसपर से बैन हटवाने या इसे रिस्टोर करने की।लेकिन अब  टेंशन लेने की जरुरत नहीं चूंकि जल्द ही आप अपने बैन व्हाट्सएप अकाउंट को रिस्टोर कर सकेंगे।

इसके लिए Whatsapp एक नया Update लाने वाला है।

कंपनी बैन व्हाट्सएप अकाउंट(whatsapp account ban)को रिस्टोर करने के लिए काफी सख्ती दिखाती है।

जो WhatsApp अकाउंट कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करते है,उन्हें बैन कर दिया जाता है।

भले ही यूजर्स का एक वर्ग सुरक्षा के लिहाज से कंपनी की इस सख्ती की सरहाना करता है लेकिन दूसरा वर्ग इस बात से भी दुखी है कि उन्हें कंपनी द्वारा एक चेतावनी भी नहीं दी जाती

और डिलीट व्हाट्सएप अकाउंट से मैसेज या चैट को रिस्टोर करना मुश्किल हो जाता (how to restore deleted whatsapp messages without backup)है।

दरअसल,WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस प्रकार के कदम उठाता है।

यदि कोई यूजर कंपनी की पॉलिसी को फॉलो नहीं करता, तो उसका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है।

 

WhatsApp-account-bannedhow-restore

WhatsApp के FAQ सेक्शन में स्पष्टतौर पर लिखा है कि कंपनी किसी भी यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट बिना उसे सूचित किए बंद कर सकती है,अगर वो कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करता पाया गया।

आपके अकाउंट को बैन करने से पहले कंपनी चेतावनी जारी नहीं करती है। लेकिन अब, कंपनी ने इस समस्या को स्वीकार(how-to-restore-banned-whatsapp-account)किया है।

प्राप्त रिपोर्ट्स की मानें तो, WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी हेल्प से अगर यूजर्स का व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक(WhatsApp account block) किया जाता है,

तो वह एप डेवलपर को उनके केस का रिव्यू करने के लिए कह सकेंगे, इस फीचर को WABetaInfo के जरिए ट्रैक किया गया है।

 

व्हाट्सएप का Request A Review फीचर कैसे करेगा काम?

WhatsApp-account-bannedhow-restore:

प्राप्त रिपोर्ट्स की मानें तो बैन व्हाट्सएप अकाउंट के लिए एक इन-एप-टूल शुरु किया जाएगा।

इसके द्वारा यदि यूजर का व्हाट्सएप बंद हो जाता है तो वह कंपनी को एक रिव्यू रिक्वेस्ट दे सकता(WhatsApp-account-bannedhow-restore) है।

WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है,उसके मुताबिक यूजर्स को एक ऑप्शन दिखेगा-Request A Review का।

मगर यह ऑप्शन केवल तभी दिखाई देगा जब किसी यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट बैन(whatsapp account ban)कर दिया जाएगा।

फिर आप जैसे ही Request A Review पर टैप करेंगे, तो आपको एक स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पर  यूजर्स उन डिटेल्स को डाल सकेंगे, जिन्हें वह रिव्यू(review) में एड करना चाहते है।

इस स्टेप के बाद WhatsApp Support द्वारा यूजर के अकाउंट को रिव्यू किया जाएगा। इसके साथ ही डिवाइस को भी रिव्यू किया जाएगा।

इसके बाद यह जांचा जाएगा कि बैन अकाउंट की कोई भी एक्टिविटी कंपनी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं करती है।

अब आपको बताते है कि अकाउंट का रिव्यू करने के बाद क्या होगा।

 

WhatsApp अकाउंट रिव्यू हो जाएगा, तो दो बातें हो सकती है:

WhatsApp-account-bannedhow-restore

  • Ban अकाउंट को रिव्यू करने के बाद या तो यूजर्स का अकाउंट रिस्टोर कर दिया जाएगा। यह तब होगा जब WhatsApp को लगेगा की अकाउंट को गलती से फ्लैग कर दिया गया है। फिर इसके बाद ही उस व्हाट्सएप अकाउंट को रिस्टोर(whatsapp account restore)किया जाएगा।
  • review के बाद अकाउंट बैन ही रहेगा,जब रिव्यू होने के बाद भी अगर यूजर कंपनी के नियमों के उल्लंघन में लिप्त पाया गया, तो उसका Whatsapp account restore नहीं किया जाएगा। उसे बैन ही रखा जाएगा। अगर यूजर फिर भी WhatsApp को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें नए नंबर से अकाउंट बनाना होगा।
  • जानें WhatsApp का ये नया फीचर कब शुरु होगा-प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस feature को आने वाले WhatsApp बीटा के iOS वर्जन में उपलब्ध कराया जा सकता है।जब iOS में इसे रोलआउट किया जाएगा तो उसी समय android यूजर्स को भी यह फीचर दिए जाने की उम्मीद है

 


अपने बैन हुए WhatsApp अकाउंट को रिस्टोर कैसे करें :

जिन यूजर्स का WhatsApp अकाउंट बैन हो चुका है,अभी उन्हें फिलहाल सपोर्ट पेज के द्वारा कंपनी से कॉन्टैक्ट करना चाहिए।

 

 

 

WhatsApp-account-bannedhow-restore

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।