Trending

Video की दुनिया में भी भारतियों का दबदबा, YouTube के नए CEO नील मोहन, जानें कौन है NEEL

YouTube के नए सीईओ होंगे भारतीय मूल के Neel Mohan

YouTube-new-CEO-Neel-Mohan know-who-is-NeelMohan susan-wojcicki-steps-down

नयी दिल्ली (समयधारा) : गूगल (Google) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आईबीएम (IBM) सहित विश्व की लीडिंग टेक(Tech) कंपनियों के सीईओ इस समय भारतीय मूल के लोग ही है l

अब इसी कड़ी में यूट्यूब (YouTube) के अगले सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन (Neel Mohan) होंगे।

नील मोहन, इसके साथ यूट्यूब के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट की भूमिका में भी होंगे।

यूट्यूब (YouTube) की सीईओ सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने गुरुवार 16 फरवरी को यह जानकारी दी।

बता दें कि यूट्यूब दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। 

YouTube-new-CEO-Neel-Mohan know-who-is-NeelMohan susan-wojcicki-steps-down

कौन है नील मोहन (Neel Mohan) : 

नील मोहन, फिलहाल यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वह नवंबर 2015 में यूट्यूब के साथ जुड़े थे।

नील मोहन की लिंक्डन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है,

और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्सचेंर कंपनी के साथ की थी।

बता दें कि यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई भी भारतीय मूल के हैं।

गूगल (Google) का स्वामित्व भी इसी अल्फाबेट कंपनी के पास है।

नील मोहन की नियुक्ति सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के लोगों के बढ़ते दबदबे को दिखाता है।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा सहित दुनिया की कई बिग-टेक कंपनियों को इस समय भारतीय मूल के लोग चला रहे हैं। 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button