breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

सावधान! Facebook पर लॉगिन करते ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली,हैकर्स ने निकाला नया तरीका,ऐसे बचें

हैकर्स(Hackers)फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां चुराकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे है।

Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account

अगर आप फेसबुक(Facebook)पर है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है।फेसबुक पर लॉगिन(Facebook login)करते समय सावधान रहें चूंकि हैकर्स ने अब आपके अकाउंट की डिटेल्स चुराने के लिए नया तरीका खोज निकाला है,जिसके चलते लाखों यूजर्स के फेसबुक अकाउंट पर खतरा मंडरा रहा है।

हैकर्स(Hackers)फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां चुराकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे(Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers)है।

साइबर एक्सपर्ट्स(Cyber Expert)ने बताया है कि विश्वभर में 50 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स को अपना शिकार बनाने के लिए एक कैंपेन चलाया जा रहा।

इस कैंपेन को मोबाइल पर फेसबुक मैजेंजर(Facebook Messenger) के माध्यम से तेजी से वायरल किया जा रहा है।

हैरत की बात यह है कि फेसबुक लॉगिन के फिशिंग अटैक की जानकारी भले ही अभी मिली है लेकिन बीते एक साल से इसका धड़ल्ले से उपयोग हो रहा (Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account)है।

फेसबुक अकाउंट(Facebook Account)की हैकिंग के बारे में यह जानकारी  एंटी-फिशिंग ब्राउजर एक्सटेंशन PIXM के निक एस्कोली ने दी है।

उनकी रिसर्च टीम ने पाया कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं, जो देखने में फेसबुक लॉगिन पेज जैसी लगती हैं।

यूजर्स बड़ी संख्या में इसे असली फेसबुक(Facebook)समझकर इनपर अपनी लॉगिन डिटेल्स डाल देते हैं।

इन वेबसाइट्स के लिंक तेजी से मैसेंजर पर फैलाए जा रहे(Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account)हैं।

 

 

 

Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account
फेसबुक फिशिंग स्कैम

 

 

Whatsapp Update:दो दिन बाद भी अब Delete कर सकेंगे अपना भेजा हुआ WhatsApp message

 

 

 

 

हैकर्स कर रहे यूजर्स को कंगाल,वसूल रहे तगड़ा पैसा

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इस तरीके से तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

मान लीजिए कि एक बार यूजर ने अपनी फेसबुक डिटेल्स नकली वेबसाइट(Facebook phishing website) में दर्ज कर दी है, तो उन्हें एक विज्ञापन पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।

हैकर्स इन नकली लॉगिन पेज पर एक शिकार से एक महीने में सैकड़ों डॉलर भी कमा सकते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो कि अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा कैसे करनी(Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account)है। तो चलिए बताते है।

 

अपने Facebook अकाउंट को हैक होने से इस स्मार्ट ट्रिक से बचाएं

 

 

 

 

अपने फेसबुक अकाउंट को ऐसे बनाएं सेफ- How to safe FB account

Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account

 

-एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि आप किसी भी संदेहास्पद ऑनलाइन स्कैम मैसेज को देखते है,तो किसी भी लिंक पर या फिर अटैचमैेंट पर बिल्कुल भी क्लिक न करें।

-यदि आपको लगता कि आपके पास आया मैसेज कुछ अटपटा सा है या फिर दिखने वाली वेबसाइट के साथ कुछ ठीक नहीं है तो अलर्ट होकर ही आगे बढ़े।

-किसी भी अनजान ब्राउजर या वेबसाइट पर अपना फेसबुक कभी भी लॉगिन न करें।

-हमेशा वेबपेज के यूआरएल(URL) पर ध्यान दें कि वहां सिक्योरिटी लॉक लगा हो।

-हमेशा https से शुरु होने वाली वेबसाइट पर ही जाएं लेकिन संभलकर। कभी भी http से शुरू होने वाली वेबसाइट्स पर न जाएं। यह आपका डाटा चुरा सकती है।

-यदि  आपको कोई ऐसी नकली वेबसाइट दिखती है, तो तुरंत साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करना चाहिए।

-आप साइबर क्राइम की रिपोर्ट आराम से ऑनलाइन कर सकते है। भारत में साइबर क्राइम की रिपोर्ट के लिए भारत सरकार की आधिकारिक साइबर क्राइम वेबसाइट-https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई जा सकती है।

 

आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup

 

 

 

Facebook-login-credentials-stealing-by-hackers-know-how-to-safe-FB-account

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button