सोशल मीडिया

सरकार ने Twitter को भेजा नोटिस,किसान आंदोलन के ये ट्विट्स रहे वजह

इस नोटिस में सरकार ने कहा है कि ट्विटर(Twitter) एक मध्‍यस्‍थ है और सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्‍य है....

Share

Farmers Protest:govt sends notice to twitter to unblock Farmer Genocide accounts

नई दिल्ली:ट्विटर(Twitter)को केंद्र सरकार ने नोटिस भेजा है।सरकार(Govt)ने यह नोटिस किसानों के नरसंहार(#Farmer Genocide) हैशटैग को चलाने वाले ट्विटर अकाउंट्स को अनब्लॉक करने की एवज में ट्विटर को भेजा है।

इसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है। 

दरअसल,ट्वटिर पर मोदी प्लानिंग फारमर जीनोसाइड हैशटैग(#ModiPlanningFarmerGenocide) चलाया गया था।

केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए ट्विटर को आदेश दिया था कि वह इन ट्विटर अकाउंट्स पर एक्शन लें

और तब ट्विटर ने इन अकाउंट्स के कुछ समय के लिए ब्लॉक भी कर दिया था लेकिन फिर चौतरफा आलोचना झेलने के बाद ट्विवर ने इन अकाउंट्स के फिर से अनब्लॉक कर दिया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, Twitter ने आदेश के बावजूद इन अकाउंट्स, ट्वीट को अनब्लॉक कर दिया है। इसलिए अब ट्विटर को सरकार के आदेश का पालन नहीं करने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Farmers Protest:govt sends notice to twitter to unblock Farmer Genocide accounts

सरकार के नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों का हवाला देते हुए कहा है कि ट्विटर कोर्ट की तरह फैसले नहीं कर सकता।

इस नोटिस में सरकार ने कहा है कि ट्विटर(Twitter) एक मध्‍यस्‍थ (intermediary) है और सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्‍य है।

अगर वह इससे इनकार करता है तो उस पर दंडात्‍मक कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार की ओर से जारी नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के आधा दर्जन से अधिक फैसलों का हवाला दिया गया है जिसमें संवैधानिक बेंच का वह आर्डर भी शामिल है जिसमें बताया गया है कि सरकारी आदेश (public order)क्‍या है और अधिकारियों/प्रशासन के क्‍या अधिकार हैं।

एक मध्‍यस्‍थ के नाते ट्विटर, प्रशासन के इन आदेशों का तब तक पालन करने को बाध्‍य है जब तक अधिकारी इससे संतुष्‍ट न हो जाएं।

ऐसा न होने पर भड़काऊ कंटेंट बढ़ेगा और इससे कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति प्रभावित होगी। इसमें कहा गया है कि ट्विटर अधिकारियों की आदेश की परवाह किए बिना अपनी मर्जी नहीं चला सकता।

हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (meity) ने हाल ही में, ट्विटर को करीब 250 ट्वीट या ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था जो 30 जनवरी को फर्जी, उकसाने वाले ट्वीट कर रहे थे।

जो इन हैशटैग के साथ थे, जिनमें मोदी सरकार को किसानों का नरसंहार की योजना का आरोप लगाया जा रहा था, जिसमें आगे कोई प्रमाण नहीं था।

Farmers Protest:govt sends notice to twitter to unblock Farmer Genocide accounts

Radha Kashyap