सोशल मीडिया

Twitter Direct Message के लिए अब चुकाने होंगे पैसे, DM के लिए भी लिमिट तय

सीधे और सरल शब्दों में कहें तो अब Twitter बिना ब्लू टिक वाले ट्विटर अकाउंट्स के लिए डायरेक्ट मैसेज भेजने की संख्या पर डेली लिमिट लगाने जा रहा(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts-users-limit DMs-applicable-soon)है।

Share

Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts-ट्विटर(Twitter)पर अगर आपका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है,तो अब जल्द ही आपको अपने दोस्तों,फॉलोअर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए चार्ज देना(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts)होगा।

जी हां, ट्विटर जल्द ही अपने डायरेक्ट मैसेज(Twitter-Direct-Message)फीचर की योजना में बदलाव करने जा रहा है।

सीधे और सरल शब्दों में कहें तो अब Twitter बिना ब्लू टिक वाले ट्विटर अकाउंट्स के लिए डायरेक्ट मैसेज भेजने की संख्या पर डेली लिमिट लगाने जा रहा(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts-users-limit DMs-applicable-soon)है।

डेली लिमिट पार होने पर अनवेरिफाइड अकाउंट्स को डायरेक्ट मैसेज के लिए भुगतान करना होगा।

ट्विटर पर बिना ब्लू टिक वाले अकाउंट होल्डर्स किसी को भी डायरेक्ट मैसेज भेजेंगे तो उनसे चार्ज वसूला जाएगा।

दरअसल,ट्विटर का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक सेवा(Blue tick subscription)के साइनअप को बढ़ावा देने के लिए अपनी डायरेक्ट मैसेज सेवा की योजना में बदलाव कर रहा है।

ऐसा करने से डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को कम करने का प्रयास होगा और अनवेरिफाइड अकाउंट्स के द्वारा भेजे जाने वाले मैसेजेस पर भी डेली लिमिट तय की(DM limit for unverified accounts on twitter) जाएगी।

यानि कुल मिलाकर कहें तो अगर ट्विटर पर आपकी प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक नहीं है तो आप प्लेटफॉर्म पर अनलिमिटेड डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts)सकेंगे।

 

 

 

 

अनवेरिफाइड या बिना ब्लू टिक वाले अकाउंट्स के लिए डेली लिमिट

ट्विटर(Twitter)को कड़ी टक्कर देने के लिए मेटा(Meta)ने अपना नया टेक्स्ड आधारित एप थ्रेड्स (Threads) उतारा है,जिसकी वजह से ट्विटर यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट दर्ज हुई है।

अब कंपनी के मालिक एलन मस्क(Elon Musk)ने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड यूजर्स की संख्या को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्ट मैसेज फीचर में बदलाव करने की योजना बनाई है।

जिसके तहत बिना  ब्लू टिक वाले यानि अनवेरिफाइड अकाउंट यूजर्स किसी को भी डायरेक्ट मैसेज भेजते है तो उन्हें उसके लिए शुल्क चुकाना(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts) होगा।

कंपनी ने 22 जुलाई से अनवेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स के लिए डायरेक्ट मैसेज भेजने की संख्या पर दैनिक लिमिट निर्धारित कर दी है।

यह बात अलग है कि फिलहाल कंपनी ने कितनी लिमिटेशन लगाई है,इसका खुलासा नहीं किया है।

अनवेरिफाइड अकाउंट यूजर्स एक दिन में फ्री में कितने डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे और कितने के बाद उन्हें पैसे चुकाने(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts) होंगे,इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

लेकिन इतना तय है कि ज्यादा से ज्यादा डीएम के लिए अब यूजर्स शुल्क सहित ट्विटर की ब्लू टिक सदस्यता ले सकते है।

हाल ही में, ट्विटर ने एक सुविधा शुरू की है जहां वेरिफाइड यूजर्स के संदेश, जिन्हें प्राप्तकर्ता फॉलो नहीं करता है, एक अलग ‘मैसेज रिक्वेस्ट इनबॉक्स’ में ले जाया जाता है।

जिन यूजर्स को पहले हर किसी से डायरेक्ट मैसेज मिल जाता था,अब उन्हें ऑटोमेटिकली इस नई सेटिंग में ट्रांसफर कर दिया गया है।

इसका मतलब यह है कि जो लोग ट्विटर ब्लू(Twitter Blue)के लिए भुगतान नहीं करते हैं वे अब उन लोगों को संदेश नहीं भेज सकेंगे जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करते हैं।

ट्विटर ने जून 2023 में इस सुविधा का परीक्षण शुरू किया और 14 जुलाई को इसे आधिकारिक तौर पर पेश किया।

Twitter के अनुसार, इस बदलाव से पहले ही ‘पिछले सप्ताह की तुलना में डायेरक्ट मैसेज(DM) स्पैम में 70 प्रतिशत की कमी आई है।’

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन डिटेल

ट्विटर ब्लू प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य विज्ञापन से परे अपने राजस्व में विविधता लाना है।

यह कंपनी के भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब एलन मस्क कर्ज से लदी सोशल मीडिया फर्म की किस्मत बदलना चाहते हैं।

कई सुविधाएं जो पहले मुफ्त में उपलब्ध थीं, उन्हें अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में शामिल कर दिया गया(Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts) है।

असत्यापित खातों के लिए डेली मैसेज सीमा के कार्यान्वयन और अन्य परिवर्तनों के साथ, ट्विटर का लक्ष्य यूजर्स अनुभव में सुधार करना, स्पैम को कम करना और अधिक यूजर्स को अपनी सदस्यता सेवा, ट्विटर ब्लू की ओर आकर्षित करना है।

ये अपडेट उसके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और उसके बढ़ते यूजर्स आधार को पूरा करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म की रणनीति का हिस्सा हैं।

 

 

 

 

 

अस्थायी ट्वीट पढ़ने की लिमिट और बैकट्रैकिंग

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने उन ट्वीट्स की संख्या पर ‘अस्थायी’ सीमा लगा दी है जिन्हें यूजर्स प्रतिदिन पढ़ सकते हैं, यदि उन्होंने ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप नहीं किया है।

इस कदम ने नॉन-सब्सक्राइबर्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने उन यूजर्स के लिए वेब पर ट्वीट और कॉमेंट तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी जो लॉग इन नहीं थे।

हालांकि, ट्विटर अंततः 5 जुलाई को इस फैसले से पीछे हट गया।

Twitter-Direct-Message-will-be-payable-for-unverified-accounts

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।