Twitter लाया Audio-Only Broadcasts फीचर,अब आपके फॉलोअर्स सुन सकेंगे आपकी आवाज
यह फीचर मुख्य ट्विटर एप और उसके लाइव-स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप के जरिए उपलब्ध है

सैन फ्रांसिस्को, 10 सितम्बर: Twitter launch Live Audio-Only Broadcasts feature- Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी है अब आपके यूजर्स केवल आपके ट्ववीट पढ़ ही नहीं सकेंगे बल्कि आपको लाइव सुन भी सकेंगे।
ट्विटर (Twitter) ने ऑडियो-ओनली ब्रॉडकास्टिंग फीचर (Audio-Only Broadcasts feature)लांच किया है, जिससे आपके फॉलोवर आपकी आवाज तो सुन सकेंगे, लेकिन आपको देख नहीं सकेंगे।

द वर्ज की रपट में कहा गया है कि कंपनी ने इस फीचर की घोषणा शुक्रवार को की, जो फिलहाल आईओएस (iOS) के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
यह फीचर मुख्य ट्विटर एप (Twitter app) और उसके लाइव-स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप (Periscope) के जरिए उपलब्ध है।
‘ऑडियो ओनली ब्रॉडकास्ट’ (Audio-Only Broadcasts) विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने एप को अपडेट करना होगा और ‘गो लाइव’ बटन पर क्लिक करना होगा।
पॉडकास्ट उद्योग को एक बड़े कारोबार के रूप में उभरता देख ट्विटर ने इस बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए यह फीचर लांच किया है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट इसके अलावा रिडिजाइन का परीक्षण कर रही है, जिससे ‘एक्सप्लोर’ टैब और बुकमार्क्स को डेस्कटॉप साइट पर जोड़ा जा सकेगा और साथ ही कई अन्य फीचर्स भी होंगे।
–आईएएनएस
यह भी पढ़े: Twitter IND के प्रमुख तरनजीत ने दिया इस्तीफा
यह भी पढ़े: Bollywood Twitter Followers – सितारों को भी लगा ट्विटर-झटका
यह भी पढ़े: Twitter ने बंद किए 7 करोड़ फर्जी खाते, मासिक एक्टिव यूजर की संख्या गिरी
यह भी पढ़े: Twitter ने ट्वीट चुराने के लिए इन मशहूर खातों को किया रद्द
यह भी पढ़े: OMG..! ट्विटर से नाराज अमिताभ बच्चन ने Twitter को टाटा, बाय-बाय करने का फैसला किया
यह भी पढ़े : माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने सभी यूजर्स के लिए ‘मोमेंट्स’ फीचर जारी किया