twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use
नई दिल्ली:अगर आप भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वविटर(Twitter)पर एक्टिव रहते है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।
ट्विटर पर अब आप अपना वॉयस ट्वीट(voice-tweets)ऑटोमेटिकली लिख सकेंगे।
जी हां, Twitter ने हाल ही में अपने voice tweets फीचर के साथ अब कैप्शन फीचर भी जोड़(twitter-rollout-captions-for-voice-tweets)दिया है,जिसकी मदद से आप हिंदी में जो भी ट्वीट रिकॉर्ड करेंगे वो खुद-ब-खुद लिखकर टाइप हो जाएगा।
दरअसल, बीते वर्ष जून में ही कंपनी ने voice tweets फीचर शुरू किया था।
मगर तब Twitter की इस बात को लेकर काफी आलोचना हुई थी कि कंपनी इस फीचर को सिर्फ उन यूजर्स के लिए लाई है जो लिख नहीं सकते।
अब इस खामी को भरते हुए Twitter ने एलान किया है कि यूजर्स अब voice tweets के साथ ऑटोमेटिकली कैप्शन भी टाइप कर सकेंगे।
अब यूजर्स के voice tweets के साथ कैप्शन भी मिलेगा।
twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use
यूजर्स के फीडबैक के आधार पर Twitter ने इस फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की है।
चलिए अब आपको बताते है कि वॉयस ट्वीट के साथ कैप्शन फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use
वॉयस ट्वीट फीचर का कैप्शन(how use voice tweets with caption) के साथ कैसे उपयोग किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी ने बताया है कि हमने इस फीचर पर लोगों से फीडबैक लिया है और इस पर कार्यरत है।
एक्सेसेबिलिटी फीचर को बढ़िया बनाने के लिए उसके साथ कैप्शन की सुविधा भी 16 जुलाई से शुरू की जा रही है।
-इस फीचर की मदद से आप जैसे जैसे बोलेंगे, वैसे-वैसे ट्विटर पर आपका मैसेज टाइप होता जाएगा।
-दूसरे शब्दों में कहें तो आप जब भी Twitter पर अपना Voice Tweet रिकॉर्ड करेंगे तो उसके साथ Caption अपने आप टाइप हो जाएगा।
-आपको वेब पर कैप्शन देखने के लिए CC बटन पर क्लिक करना होगा।
-हालांकि खास बात यह है कि कैप्शन फीचर केवल अंग्रेजी या हिंदी में ही नहीं बल्कि अरेबिक, फ्रेंच, इंडोनिशियन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली, स्पैनिश और टर्किश भाषा में भी उपलब्ध होगा।
twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use
-यूजर्स के स्मार्टफोन की लैंग्वेज सेटिंग्स के बेस पर ही यह फीचर ट्रांसक्रिप्शन करेगा। यानि अगर आपके फोन में अंग्रेजी भाषा सेलेक्ट है और आप अपना वॉयस मैसेज या ट्वीट हिंदी में भेज रहे है तो यह ठीक से काम नहीं कर सकेगा।
-इस फीचर के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए जरुरी है कि आप अपने फोन की लैंग्वेज सेटिंग्स की भाषा में ही अपना ट्वीट या मैसेज बोले।
गौरतलब है कि Twitter ने सितंबर 2020 में एक्सेसेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए एक टीम बनाई थी।
-ट्विटर ग्लोबल एक्सेसेबिलिटी (Twitter global accessibility) हेड गुरप्रीत कौर ने बताया कि यह फीचर ट्विटर एक्सेसबल के काम का ही पार्ट है।
-फिलहाल यह फीचर आईओएस(iOS) यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड(Android) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use