कागजों पर शेर मैदान में ढेर, ट्विटर पर ट्रेंड #BanIPL

भारत की शर्मनाक हार पर ट्विटर पर ट्रोल हुई टीम इंडिया, बैन आईपीएल कर रहा है सबसे ज्यादा ट्रेंड

twitter trends india banipl कागजों पर शेर मैदान में ढेर, ट्विटर पर ट्रेंड #BanIPL,,cricket news in hindi

twitter trends india banipl indvnz nzvsind kohli dhoni teamindia

नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच कल खेले गए मुकाबले में जिस तरह से टीम इंडिया क्रिकेट खेला है, 

उससे तो लग रहा है कि इस टीम इंडिया नहीं कोई नौसिखिया टीम हैl इस हार ने एक बार फिर टीम इंडिया की कमजोरी को सामने रख दिया l 

के एल राहुल हो या रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली सभी पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के सवाल उठ रहे है l रोहित और विराट सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहे है l 

वही इन सबके बीच जो ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रही है वो है बैन आईपीएल (#BanIPL) वही इसी के साथ ट्रेंड हो रहे है #Kohli #Captaincy #टीम इंडिया #BCCI 

ट्विटर पर एक यूजर लिखते है 

यह खेल अब पैसों का रहा है न की देश के लिए खेले जाने वाला खेल 

It’s all about “money”, not “Country” #BanIPL (twitter trends india banipl indvnz nzvsind kohli dhoni teamindia )

वही एक अन्य यूजर लिखते है…

दादा बचपन में सुना ही होगा कि जब पैसे कमाने लग जाए तो पढ़ाई में मन नहीं लगता वही क्रिकेटरों के साथ हैं जब बड़ी-बड़ी कंपनियों के addकरने लग जाते हैं खजाना भरने लग जाते हैं तो खेल में मन नहीं लगता add पर पाबंदी लगना चाहिए रिटायरमेंट के बाद करो add किसने रोका #INDvNZ

इससे पहले,   टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) – भारत की लगातार दूसरी हार l

इस हार के साथ ही भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया l न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया l

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

भारत को 20 ओवर में मात्र 110 रनों पर रोक उसने मैच को पहले ही अपनी तरफ मोड़ दिया l

बाद में 2 विकेट खोकर उसने आसानी से मैच जीत लिया l मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब Ish Sodhi को मिला l 

Live Score INDvsNZ : भारत की पारी लड़खड़ाई सिर्फ बनायें 110 रन

इससे पहले,

टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर मुश्किल में है l 

Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets  

न्यूज़ीलैंड के साथ जारी मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 110 रन बनायें l 

भारत के दिग्गज वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज आज न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायें l 

भारत ने आज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की l 

पर ईशान किशन, के एल राहुल, रोहित शर्मा,  विराट कोहली आदि बल्लेबाज एक-एक करके जल्द चलते बने l 

भारत को अगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे यह मैच हर हाल में जितना होगा l 

twitter trends india banipl indvnz nzvsind kohli dhoni teamindia

जो काफी मुश्किल लग रहे है l मरमर कर मुश्किल हालात में हार्दिक और जडेजा की छोटी पारियों के बदौलत भारत 100 के पार पहुंची है l भारत ने 110 रन बनायें l 

न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l उसका यह फैसला सही साबित हुआ l

उसने किसी भी भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया l 70 रन के score पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी l 

अब भारत की जीत उसके गेंदबाजों के सही प्रदर्शन पर टिकी हैl twitter trends india banipl indvnz nzvsind kohli dhoni teamindia

भारत के गेंदबाजों ने अगर शानदार गेंदबाजी की तो भारत यह मैच जीत सकता है और वह सेमीफाइनल में जा सकती है l 

 

Vinod Jain: