सोशल मीडिया

WhatsApp के इस फीचर से आप एक बार फिर से इसके दीवाने बन जायेगें

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक और खास फीचर्स जो़ड़ दिया है.

Share

whatsapp amazing feature to send video in whatsapp new features details in hindi

विश्वभर में टेक्नोलॉजी को लेकर नए-नए फीचर आते रहते है l

कभी फेसबुक तो कभी ट्विटर तो कभी और कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूजर्स को अपनी तरफ खीचने के लिए कई तरह के नए बदलाव करते हैl

WhatsApp भी  हमेशा कुछ न कुछ अपडेट लेकर आता रहता है।

अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और खास फीचर्स जो़ड़ दिया है।

इसमें आप वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं।

यानी आप वीडियो तो भेज सकते हैं और उसकी आवाज बंद कर सकते हैं।

काफी लंबे टाइम से इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp इस नए पीचर की टेस्टिंग कर रहा था।

अब इसका इंतजार सभी यूजर्स के लिए करीब खत्म होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.3.13 पर इस फीचर को देखा जा सकता है।

WhatsApp का यह खास फीचर जल्द ही आपके मोबाइल में आ जाएगा। अब इसका स्टेबल वर्जन आ गया है।

WhatsApp के इस फीचर से आप एक बार फिर से इसके दीवाने बन जायेगें

whatsapp amazing feature to send video in whatsapp new features details in hindi

अभी तक शायद यह सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचा है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 1-2 दिन में सभी यूजर्स के पास यह कमाल का फीचर पहुंच जाएगा।

किसी भी WhatsApp यूजर को अगर आप ऐसा वीडियो भेजना चाहते हैं, जिसमें आवाज न हो।

इसके लिए आपको पहले की ही तरफ विडियो भेजने के प्रोसेस को फॉलो करना है।

WhatsApp का म्यूट विडियो फीचर, विडियो भेजने वाली विंडो में एडिट विडियो ऑप्शन के पास ही दिया गया है।

ऊपर की तरफ बाएं ओर स्पीकर का आइकन दिया गया है ।

अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और खास फीचर्स जो़ड़ दिया है। इसमें आप वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं।

whatsapp amazing feature to send video in whatsapp new features details in hindi

विडियो म्यूट करने के लिए यूजर्स को उसे किसी को भेजने से पहले केवल स्पीकर आइकन पर टैप करना होगा।

ऊपर, वहीं पर विडियो का ड्यूरेशन और साइज भी दिया गया है।

WhatsApp वीडियो म्यूट फीचर पर पिछले साल से ही काम कर रहा है। इसकी टेस्टिंग पिछले साल नवंबर में आईफोन के बीटा वर्जन पर हुई थी।

उसके बाद अब इसे एंड्रॉयड पर किया गया है। अब यह सभी यूजर्स के लिए जल्द ही मिलने वाला है।

Priyanka Jain