breaking_newsHome sliderटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

3,500एमएएच बैटरी के साथ Samsung गैलेक्सी एस9, गैलेक्सी एस9प्लस भारत में लांच

samsung-galaxy-s9-galaxys9plus-launched

नई दिल्ली,7 मार्च:सैमसंग का बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस9(samsung-galaxy-s9)और गैलेक्सी एस9प्लस(Samsung Galaxy S9Plus) स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच हो गया।

इसका अनावरण कंपनी ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में किया था। सैमसंग के इन फ्लैगशिप डिवाइसों की प्री-बुकिंग देश में 26 फरवरी से शुरू हुई थी। 

गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस का 64 जीबी संस्करण काले, नीले और बैंगनी रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है तथा दोनों डिवाइसों का 256 जीबी संस्करण केवल काले रंग में उपलब्ध(samsung-galaxy-s9-galaxys9plus-launched) होगा। 

अमेरिका में गैलेक्सी एस9 की कीमत 720 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) और एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) है। वैश्विक बाजारों में गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस की बिक्री 16 मार्च से शुरू हुई थी। 

हालांकि भारतीय बाजार में इन डिवाइसों के कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन गैलेक्सी एस9 की कीमत करीब 720 डॉलर और एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर होने की उम्मीद है। 

गैलेक्सी एस9 और एस9प्स में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। एस9 में 3,000 एमएएच की तथा एस9प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। 

 

 

samsung-galaxy-s9-galaxys9plus-launched

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button