गणेश चतुर्थी पर भूल से भी न करना ये काम,वर्ना हो जाएगा अनर्थ..!
Title 1
गणेश चतुर्थी की शाम को चंद्रमा के दर्शन नहीं करना चाहिए
गणेश चतुर्थी पर गलती से चंद्र दर्शन हो जाएं तो क्या करें?
अगर गणेश चतुर्थी पर आप गलती से चंद्रमा के दर्शन कर लें तो कलंक या श्राप से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
यदि भूलवश चंद्रमा का उस दिन दर्शन हो जाए तो पत्थर या कंकड उठाकर चंद्रमा की ओर फेंक देना चाहिए
इसे पत्थर चौथ या कलंक चौथ भी कहते हैं
रात्रि को भगवान गणेश जी की वंदना और स्तुति करते हुए प्रार्थना करें तो उस दोष से निवृत्ति मिल जाती है