अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।   ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?   आख़िर ये तानाशाही कब तक?

 संजय सिंह ने  कहा ED की निर्दयता         देखिए. अमानतुल्लाह खान   पहले ईडी की जांच में शामिल हुए,    उन्होंने आगे के लिए समय मांगा.         उनकी सास को कैंसर है.     लेकिन मोदी की तानाशाही और      ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है.

 दिल्ली के ओखला       से विधायक है अमानतुल्लाह खान 

www.samaydhara.com