अनिल अंबानी को SEBI से लगा बड़ा झटका
SEBI ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
अंबानी को किसी भी लिस्टेड कंपनी या SEBI के साथ रजिस्टर्ड किसी भी इकाई में डायरेक्टर या मैनेजमेंट में अहम पद लेने से भी 5 साल के लिए बैन कर दिया
अनिल अंबानी के शेयरों में
5 फीसदी का लोअर सर्किट
रिलायंस
होम फाइनेंस को 6 महीने
के लिए शेयर मार्केट से
बैन कर दिया
24 अन्य लोगों और एंटीटीज पर भी 21 करोड़ रुपये से लेकर 25 करोड़ रुपये तक का जुर्माना
लगाया गया
अनिल अंबानी के साथ 24 अन्य लोगों को भी SEBI ने
बैन किया
अनिल अंबानी
ने रिलायंस
इन्फ्रास्ट्रक्चर
लिमिटेड और
रिलायंस पावर
लिमिटेड के बोर्ड
से इस्तीफा
दे दिया था
(11 अगस्त 2022 )
SEBI
ने 22 अगस्त को
अनिल अंबानी
को शेयर मार्केट से
5 साल के लिए
बैन करने का आदेश जारी किया