breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY1-भारत-258/4, जडेजा-50* अय्यर-75*

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए है l 

Highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY1 India score 258 runs lost of 4 wickets

कानपूर (समयधारा) : टी-20(T-20) सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज आगाज हो गयाl 

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए है l 

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 21 रन के score पर मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया l वह महज 13 रन बनाकर चलते बने l 

OMG…! राष्ट्रपति जो बाइडेन-कमला हैरिस में दरार..!

वही दूसरें छोर पर शुभमन गिल भी अर्धशतक बनाते ही 52 रन पर आउट हो गए l बाद में चेतेश्वर पुजारा ने थोड़े हाथ खोले ही थे की वह भी 26 रन बनाकर पवेलियन चले गए l 

कप्तान आजिंक्य रहाणे भी 36 रन बनाकर आउट हुए l भारत अपने चार विकेट 145 रनों पर खो चुका था l

क्रीज पर  श्रेयश अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने जमकर न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों की खबर ली l इन्होने दिन का खेल खत्म होने तक भारत के score को 258 रनों तक पहुंचा दिया l

हाँ सच है लहसुन खाने से होता है कोलेस्ट्रॉल कम

अभी तक इन दोनों के बीच 113 रनों की भागीदारी हो चुकी है l और दोनों ने अपने अर्धशतक भी पुरें कर लिए है l

श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर वही रविन्द्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l दिन का खेल 84 ओवर में ही खत्म करना पडाl 

Highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY1 India score 258 runs lost of 4 wickets

ख़राब रोशनी के कारण 6 ओवर का खेल नहीं खेला जा सका l पर इस समय भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है l   

इससे पहले, भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यू ज़ीलैण्ड को 3-0 से हराया l

शेयर बाजार बढ़त लेकर हुए बंद, सोना-चांदी भी ऊपर

नए कोच राहुल द्रविड़ और टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नए सफ़र की शुरुआत शानदार तरीके से की l

वही कप्तान कोहली को टेस्ट मैच में अन्य खिलाडियों के साथ आराम दिया गया है l यह आराम टीम की रोटेशन नीति के तहत दिया जाता है l 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button