सऊदी अरब के मक्का की एक मस्जिद में क्रेन हादसे में 1 घायल

रियाद, 21 मई : सऊदी अरब के धार्मिक शहर मक्का की एक मस्जिद में क्रेन हादसे में एक कामगार घायल हो गया। खलीज टाइम्स के मुताबिक, रविवार को ग्रैंड मस्जिद में निर्माणाधीन स्थल पर हुई इस दुर्घटना में क्रेन चालक को हल्की चोटें आई हैं।

प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि क्रेन का लेवर निर्माणक्षेत्र में गिरा है ।

इस घटना के बाद आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

 

–आईएएनएस

Priyanka Jain: