breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू-वीकेंड लॉकडाउन का फैसला,जानें क्या रहेगा खुला-क्या बंद

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का भी फैसला किया है। यह वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार,9 अप्रैल रात 8 बजे से सोमवार,12 अप्रैल सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा...

Maharashtra mein weekend lockdownnight-curfew-Jane kya khula-kya band

मुंबई:कोरोनवायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा त्रस्त महाराष्ट्र है। इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एलान किए है,जिनमें महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाएं जाने का निर्णय लिया गया(Maharashtra mein weekend lockdown-night-curfew)है।

महाराष्ट्र(Maharashtra)में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने कई कड़े नियम बनाएं है,जिन्हें सोमवार शाम 8बजे से लागू किया (Jane kya khula-kya band)जाएगा।

कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखते हुए राज्य सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है

और दिन में भी लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लागू रहेगी। इसके कारण पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी होगी।

इतना ही नहीं, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का भी फैसला किया है। यह वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार,9 अप्रैल रात 8 बजे से सोमवार,12 अप्रैल सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा।

इस दौरान सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन(Maharashtra corona guidelines) बनाई है,जिन्हें 5 अप्रैल रात 8 बजे से 30 अपैल तक के लिए लागू किया जाएगा।

वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना की इन नई गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।

चलिए अब आपको बताते है कि महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते आम दिनों में भी क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद?

Maharashtra mein weekend lockdownnight-curfew-Jane kya khula-kya band :

Maharashtra mein weekend lockdown-night-curfew-
महाराष्ट्र में कोरोना की कातिलाना दूसरी लहर

महाराष्ट्र में क्या रहेगा खुला

-महाराष्ट्र में अब शनिवार,रविवार दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाएगा।यह लॉकडाउन शुक्रवार,9अप्रैल रात 8बजे से शुरू होकर सोमवार,12अप्रैल सुबह 7बजे तक लागू रहेगा।

-वीकेंड लॉकडाउन में शनिवार और रविवार सख्ती बरती जाएगी।

-सब्जी मार्केट,मेडिकल स्टोर सरीखी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

-होटल,रेस्टोरेंट्स और दुकानों में पार्सल सेवाएं शुरु रहेंगी।

-भवन निर्माण के कार्य शुरु रहेंगे।

प्राइवेट बसें,टैक्सी और रिक्शा की सेवाएं जारी रहेंगी,सिर्फ यात्रियों की संख्या सीमित होगी। मसलन बसों में केवल जितनी सीटें है उतने ही यात्री सफर कर सकेंगे और ऑटो रिक्शा में भी दो लोग ही सफर कर सकते है।

-मुंबई लोकल सेवा जारी रहेगी।

दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। बैंक, स्टॉक मार्केट, वीमा, दवाई, मेडिक्लेयम, दूर संचार, बिजली और पानी से जुड़े दफ्तर को खोले जा सकते हैं।

-सार्वजनिक परिवहन सेवा भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रहेगी।

गौरतलब है कि ट्रेनों को बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है, बसें बंद नहीं की गई है। केवल यात्रियों की क्षमता को कम रखने की बात की गई है।

-टीवी शोज या फिल्मों की शूटिंग की अनुमति होगी। केवल उन सीन्स की शूटिंग पर पाबंदी होगी,जिनमें भीड़ जुटानी होगी। जैसेकि युद्ध या आंदोलन जैसे सीन्स शूट नहीं किए जा सकेंगे। शूटिंग स्पॉट पर भी भीड़-भाड़ को कंट्रोल में रखना होगा।

-उद्य़ोग-धंधे भी शुरु रहेंगे लेकिन यदि कोई कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस संबंधित उद्योग या धंधे की ही होगी।

Maharashtra mein weekend lockdownnight-curfew-Jane kya khula-kya band

महाऱाष्ट्र में क्या रहेगा बंद

-आम दिनों या वीक डेज में दिन में धारा 144 और रात को नाइट कर्फ्यू लागू रहेगी।

-सैलून, ब्यूटी पार्लर औरस्पा बंद रहेंगे।

-स्कूल और महाविद्यालय बंद रहेंगे.केवल कक्षा 10 और 12 की परीक्षा होगी. निजी कोचिंग क्लास बंद रहेंगी।

-सभी धार्मिक स्थल, सभी मैदान, सभागृह बंद रहेंगे।बस पुजारियों को पूजा करने की अनुमति होगी।

-सभी मॉल्स, रेस्टॉरेंट और बार बंद रहेंगे। पार्सल की सुविधा सुबह 7 से रात 8 बजे के बीच होगी।

-गार्डन, समुद्री किनारा, सिनेमाघर बंद रहेंगे।

-जिम या व्यायामशाला, मॉल और बाजार बंद रहेंगे।

-मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में विजिटर्स की एंट्री बंद रहेगी।

-बीमार कर्मचारी को काम से नहीं निकाला जा सकेगा। 5 से ज़्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक इमारत में मिलते हैं तो इमारत को मिनी कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कातिलाना कहर बढ़ते हुए देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अचानक राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी।यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी।

इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से भी फोन पर बातचीत की है। दोनों से राज्य में कोरोना के कहर को कम करने को लेकर उठाएं गए कदमों पर साथ देने की अपील की है।

Maharashtra mein weekend lockdown-night-curfew-Jane kya khula-kya band

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button