america-president trump-and-melania-quarantine covid-test-report-awaited
अमेरिका (समयधारा) : विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है l अमेरिका में कोरोना का असर विश्व भर में सबसे ज्यादा है l
अमेरिका में कोरोना से अब तक 73 लाख संक्रमित हो चूके है l वही इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख से भी ज्यादा हो गयी है l
अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर कैलिफ़ोर्निया, टेक्सास, फ्लोरिडा पर हुआ है l
कैलिफ़ोर्निया में 8 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है l
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार कोरोनावायरस संक्रमित पायी गयी l
जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने Covid-19 का टेस्ट कराया है और वो Quarantine में रहेंगे।
गुरुवार रात फॉक्स न्यूज (Fox News ) को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पता चला है कि उनकी सलाहकार संक्रमित हो गई है।
इसके दो घंटे बाद ही ब्लूमबर्ग ने यह खबर दी कि होप हिक्स पॉजिटिव हो गई हैं।
इसके बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने ट्वीट करते बताया कि फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट कराया है।
उन्होंने कहा कि इस बीच हम लोग Quarantine रहेंगे।
हालांकि ट्रंप के ट्वीट से यह साफ नहीं हो पाया कि वो चुनाव प्रचार रोकेंगे या नहीं।
व्हाइट हाउस से जारी आधिकारिक शिड्यूल के मुताबिक ट्रंप शुक्रवार को वॉशिंगटन में अपने समर्थकों से मिलने वाले हैं।
america-president trump-and-melania-quarantine covid-test-report-awaited
इसके बाद वह ऑरलैंडो के नजदीक फ्लोरिडा चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले हैं।
हिक्स ट्रंप के साथ मंगलवार को क्लीवलैंड और बुधवार को मिनेसोटा की रैली में शामिल हुई थी।
america-president trump-and-melania-quarantine covid-test-report-awaited
इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मिनेसोटा में ही हिक्स की तबीयत खरीब हुई,
और उन्हें प्रेसिडेंशियल प्लेन में Quarantine करके लाया गया।
लाइव मिंट के मुताबिक, नाम जाहिर ना करने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू देने तक हॉक्स के संक्रमित होने की खबर दबाकर रखी गई थी।