‘यू ब्लडी ब्लैक इंडियंस’ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर हमला

Share

नई दिल्ली, 27 मार्च: ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य में इस सप्ताहांत एक भारतीय नागरिक पर हमले के सिलसिले में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने यहां दुख जताया। उच्चायोग के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम इस सप्ताहांत तस्मानिया राज्य के होबार्ट शहर में भारतीय मूल के एक टैक्सी चालक पर हुए हमले को लेकर दुख जताते हैं।”

बयान के अनुसार, “हमें पता चला है कि इस हमले में वह मामूली रूप से जख्मी हो गए। उन्हें रॉयाल होबार्ट हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गई है।”

उन्होंने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया में रहने वालों की सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं। इनमें भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल हैं।”

केरल के रहने वाले ली मैक्स जॉय पर शनिवार को कुछ किशोरों ने उत्तरी होबार्ट स्थित मैक्डोनाल्ड रेस्तरां में हमला कर दिया था। उन्होंने जॉय के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां भी कीं। वे ‘यू ब्लडी ब्लैक इंडियंस’ कहते हुए उन पर चिल्लाए।

‘द मर्करी’ समाचार-पत्र के अनुसार, 33 साल के पीड़ित ने बताया कि वह कॉफी लेने गए थे, जब उन्होंने देखा कि किशोर मैक्डोनाल्ड के मैनेजर से बहस कर रहे थे। लेकिन उन्हें देखते ही किशोरों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।

जॉय के अनुसार, किशोरों ने कार पार्क और फिर स्टोर के भीतर उन्हें 30-40 घूंसे मारे। वे उन पर चिल्लाए, ‘यू ब्लडी ब्लैक इंडियन.., वाय आर यू हियर।’

उच्चायोग के प्रवक्ता के अनुसार, यह देश में इस तरह का ताजा मामला है, जिसकी तस्मानिया पुलिस जांच कर रही है।

–आईएएनएस

Priyanka Jain