Breaking No trace of Iranian President Ibrahim Raisi found yet
ईरान/नयी दिल्ली (समयधारा) : 3 घंटे बीत जाने के बाद भी ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की कोई खबर नहीं l
मौके पर मौजूद रेस्क्यू की 40 टीमें अभी भी उनकी आखरी लोकेशन पर तलाश कर रही है l
मौजूदा हालात में सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम है l वही दूसरी और ईरान में दुआओं का दौर जारी है l
वही दूसरी और ईरान के सुप्रीम लीडर की आपात बैठक जारी है l इजरायल का हाथ होने पर दुनिया का नक्शा बदलने की धमकी दी है हादी नसरल्लाह ने l
इससे पहले,
मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री होसेन अमीर अब्दुलाहियान बच गए।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, खराब मौसम (भारी बारिश और तेज हवाओं) के कारण राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को पहाड़ी इलाके में हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी।
कोहरे के कारण बचावकर्मी अभी तक वहां नहीं पहुंच सके हैं। प्रारंभिक तौर पर, एस्कॉर्ट में से कोई भी घायल नहीं हुआ है।
Breaking News Helicopter carrying Iran’s President Raisi crashed
अभी अभी ईरानी मीडिया से आई ख़बरों के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति को ले जा रहा विमान क्रेश हो गया हैl
राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर की हार्ड लैंडिंग की खबर है l यह हादसा ईरान के जोल्फा में हुआ है l
राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी पूर्वी अजबैजान के गवर्नर सहित इस विमान में उनके साथ ईरान के वित्त मंत्री भी मौजूद थे l कोहरे की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैl
अभी तक उनके हेलीकाप्टर की और से संपर्क नहीं हो पा रहा है l ईरानी मीडिया तेहरान टाइम्स के हवाले से यह खबर आई है l
इस हादसे में यानी हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, न ही उस पर कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गयी है l
रायसी (Raisi) ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे।
’63 वर्षीय रायसी एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शिष्य के रूप में देखा जाता है
और कुछ विश्लेषकों ने सुझाव दिया है कि वह 85 वर्षीय नेता की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।’
आगे की सभी ख़बरों के लिए पढ़ते रहे….