Trending

World News-इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britain PM) की जगह लेने के लिए अब केवल विदेश सचिव लिज़ ट्रस (Liz Truss) और ऋषि सुनक (Rishi Sunka) के बीच ही सीधा मुकाबला होगा।

Britain PM Voting news updates in hindi Liz Truss vs Rishi Sunka

नईं दिल्ली/इंग्लैंड (समयधारा) : इंग्लैंड के भावी प्रधानमंत्री की दौड़ में एक बार फिर ऋषि सुनक ने बाजी मार ली l

वह  Britain PM Voting की रेस में अब फाइनल दौड़ में पहुँच गए है l 

यानी बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britain PM) की जगह लेने के लिए

अब केवल विदेश सचिव लिज़ ट्रस (Liz Truss) और ऋषि सुनक (Rishi Sunka) के बीच ही सीधा मुकाबला होगा।

संसद के कंजर्वेटिव सदस्यों के बीच पांचवें दौर के मतदान में कम से कम समर्थन मिलने के बाद मॉर्डंट बुधवार को मुकाबले से बाहर हो गए।

Alt News के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर हुए रिहा,सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 23 दिन बाद आएं जेल से बाहर

जबकि पांचवें राउंड की वोटिंग में भी पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने 137 वोटों के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी, जबकि विदेश सचिव ट्रस 113 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मॉर्डौंट 105 वोटों के साथ निचले पायदान पर खिसक गए। जबकि दो वोट कैंसिल हो गए।

अब ये मुकाबला सीधे ट्रस और सुनक के बीच होगा। इन दोनों में से ही कोई एक कंजर्वेटिव पार्टी का नेता और प्रधान मंत्री चुना जाएगा।

कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के लिए वोटिंग के फाइनल नतीजे 5 सितंबर तक घोषित किए जाने हैं।

Britain PM Voting news updates in hindi Liz Truss vs Rishi Sunka

तब तक बोरिस जॉनसन कार्यवाहक प्रधान मंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे।

जॉनसन ने 7 जुलाई को अपने पद से तब इस्तीफा दिया था, जब उनके अपने ही कई मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा देकर, उन पर पद छोड़ने का दबाव बनाया था।

इसी कड़ी में अब कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने के लिए बुधवार को पांचवें राउंड की वोटिंग हुई है।

12 जुलाई को हुई पहले राउंड की वोटिंग में आठ उम्मीदवार थे, लेकिन पांच राउंड की वोटिंग होते-होते, अब ये संख्या केवल दो रह गई है।

ShivSena विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव बनाम शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला टाला,अगली सुनवाई 1 अगस्त,संविधान पीठ का हो सकता है गठन

अंतिम फैसला अब कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य ही लेंगे, जिनमें से अनुमानित 200,000, या ब्रिटिश आबादी का 0.3% है, जो अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देंगे।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button